फोटो: Latestly
74 साल की उम्र में हुआ तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का निधन
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने पिता को खो दिया है। उमेश के पिता तिलक यादव का देहांत 74 साल की उम्र में हो गया। उन्होंने बुधवार 22 फरवरी को शाम करीब साढ़े छह बजे अंतिम सांस ली। उमेश के पिता पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज लम्बे समय से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। हालत में सुधार नहीं होने पर तिलक यादव को उनके घर मिलन चौक खापरखेड़ा लाया गया।
Tags: indian cricketer umesh yadav, Father, passed away, Nagpur
Courtesy: Enavabharat
फ़ोटो: Jagran News
बेटी के जन्मदिन पर पिता ने मुफ्त में खिलाए 1,11,000 गोलगप्पे: एमपी
मध्यप्रदेश के भोपाल में बेटी के जन्मदिन को खास तरीके से मनाते हुए पिता ने लोगों को 1,11,000 गोलगप्पे खिलाए। भोपाल के रहने वाले अंचल कुमार का कहना है कि बेटियां लक्ष्मी का रूप होती है और यह जन्मदिन उनकी बेटी का पहला जन्मदिन है, इसलिए उन्होंने यह कार्य किया है। बता दें कि अंचल ने अगस्त 17 की दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक लोगों को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए जिसमें लोगों की भारी भीड़ ने हिस्सा लिया।
Tags: Madhyapradesh, Bhopal, Daughters, birthday, Father, special treat
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Hindustan times
टीम इंडिया के लिए खेलेंगे उमरान मालिक , पिता हुए भावुक
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज उमरान मालिक को साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली आगामी सीरीज में टीम इंडिया में मौका दिया है। इस खुशी के मौके पर मालिक के पिता बयान देते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से उसकी सफलता है। ये तो ऊपर वाले का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि मैं इस लायक नहीं हूं कि उसकी कड़ी मेहनत का श्रेय लूं।
Tags: Bowler Umran Malik, IPL, Father
Courtesy: Zeenews
फोटो: Zee News
पिता ने 6 साल के बच्चे के साथ साइन किया एग्रीमेंट, सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल @Batla_G से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमे पिता ने अपने 6 साल के बेटे के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है। यह एग्रीमेंट उसके डेली शेड्यूल और परफॉर्मेंस लिंक्स बोनस पर आधारित है'। इसमें सोने, जागने, खेलने, खाना, पीना, पढ़ाई भी शामिल है। बच्चा अगर दिनभर में बिना रोए, चिल्लाए, बिना तोड़े-फोड़े दिन बिताता है तो उसे 10 रुपए भी मिलेंगे। इसके अलावा लगातार… read-more
Tags: agreement, Father, son, signs, Time Table
Courtesy: NEWS18
फोटो: Shortpedia
दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुए मनोज बाजपेयी के पिता
अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनोज के पिता की हालत काफी नाजुक है। अपने पिता के खराब स्वास्थ्य के बारे में जानने के बाद, मनोज केरल में शूटिंग छोड़कर तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हाल ही में, मनोज ने बताया था कि कैसे उनके पिता ने अभिनय के अपने जुनून को आगे बढ़ाने से पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित किया।
Tags: Manoj Bajpayee, Hospitalised, Father
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: DNA
दूसरी बार पिता बने हरभजन सिंह, घर आया एक नन्हा मेहमान
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी गीता बसरा ने बेटे को जन्म दिया है। हरभजन सिंह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए अपनी खुशी जाहिर की। मां और बच्चा दोनों ठीक है। सभी को शुक्रिया। अक्टूबर 29, 2015 को शादी के बंधन में बंधे हरभजन सिंह और गीता बसरा की एक बेटी भी है, जिसका नाम हिनाया है।
Tags: Harbhajan Singh, geeta basra, Spinner, Father
Courtesy: Zee News
फोटो: India Tv
स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता किरणपाल सिंह का अपने निवास स्थान पर 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से उन्हें लिवर संबंधी समस्याएं थी, जिसका इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था। बीते दिनों उनकी हालत काफी खराब हुई जिसके बाद उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भी रखा गया। बता दें, इंग्लैंड दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार का चयन नहीं हुआ जिस कारण वो घर पर अपने परिवार के साथ ही हैं।
Tags: Indian Fast Bowler, bhuvneshwar kumar, Father, Indian Cricketer
Courtesy: Livehindustan
फोटो: Republic World
कोरोना से हुआ पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह के पिता का निधन
पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर आरपी सिंह के पिता शिव प्रसाद सिंह का मई 12 को कोरोना से निधन हो गया। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। वह पिछले कई दिनों अस्वस्थ चल रहे थे। पिता की देखरेख के लिए आरपी सिंह ने इस बार आईपीएल में कमेंट्री करने से मना कर दिया था। आरपी सिंह के पिता के निधन पर कई इंटरनेशल क्रिकेटर्स ने शोक व्यक्त किया है।
Tags: Cricket, Father, Deaths, IPL
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Hindustan Times
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने अपनी कोरोना पीड़ित माँ को लेकर शेयर किया अपना दर्द
बिगबॉस फेम जैस्मिन भसीन ने ट्वीट कर अपने फैंस के साथ अपना दर्द साझा किया। साथ ही यह खुलासा किया कि जब उनकी मां कोविड 19 से संक्रमित हुई तो उनके लिए अस्पताल में बेड तलाशना भी किसी चुनौती से कम नहीं था। उनके बुजुर्ग पिता अस्पताल में बेड पाने के लिए चक्कर लगा रहे थे। उन्होंने कहा, “लोग अपने करीबियों को खो रहे हैं, हम किसको दोष दें? क्या हमारा सिस्टम फेल हो गया है?”
Tags: Jasmine Bhasin, Bigg Boss, mother, Father
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: johar36garh
पिता के शव से लिपटकर रातभर सोती रही 6 साल की बेटी
बिहार के पटना में एक छह साल की बच्ची रातभर अपने कोरोना संक्रमित पिता के शव के साथ सोई रही। जब पिता के दोस्त ने सुबह वीडियो कॉल किया और बच्ची से अपने पिता को दिखाने को कहा, बच्ची द्वारा दिखाने पर उसने देखा कि वह कोई हरकत नहीं कर रहा है। जिसके बाद तुरंत दोस्त ने कोविड हेल्पलाइन पर कॉल किया, जिससे सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम वहां पहुंच कर कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार करवाया।
Tags: Father, Father-Daughter, Daughters, Covid-19, Death
Courtesy: Jagran