Fathers Day

फोटो: One India

Father's Day 2022: गूगल ने फादर्स डे के मौके पर बनाया एक खास डूडल

फादर्स डे के मौके पर सर्च इंजन कंपनी गूगल ने आज खास डूडल के जरिए 'हैप्पी फादर्स डे' विश किया है। भारत में, फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 19 जून को मनाया जा रहा है। फादर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका में सोनोरा स्मार्ट डोड ने की थी। फादर्स डे पर गूगल द्वारा बनाये गए डूडल में दो छोटे और बड़े हाथ दिखाई नज़र आ रहे हैं।

रवि, 19 जून 2022 - 01:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Google, Doodle, Fathers Day, celebrating

Courtesy: Aajtak News

Father's Day

फोटो: The Financial Express

पिता के सम्मान में व्यापक रूप से मनाया जाता है ‘फादर्स डे’

विश्व के अधिकतर देशों में जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह जून 20 को मनाया जा रहा है। फादर्स डे की शुरुआत को लेकर कई कहानियाँ प्रचलित हैं, जिनमें सोनोरा डोड की कहानी सबसे प्रचलित है। सोनोरा के बचपन में ही उनकी मां के देहांत के बाद उनके पिता ने उनकी परवरिश की। अपने पिता की परवरिश से प्रभावित होकर उनके मन में फादर्स डे मनाने का ख्याल आया। इसे… read-more

रवि, 20 जून 2021 - 09:35 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Fathers Day, Fathers Day 2021, World, India

Courtesy: Brifly Hindi News