Noodles

फोटो: Shiksha

नूडल्स के शौकीन लोगो में हो सकती हैं यह बीमारियां

बच्चों से लेकर बड़ो तक आज नूडल्स सबकी पसन्द बन चुका है। लेकिन इससे होने वाले नुकसान और बीमारियों के बारे में आपको एक बार जरूर जानना चाहिए। इसमें ट्रांस फैट की मात्रा ज्यादा होती है। इसके इस्तेमाल से वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है। नूडल्स के ऊपर एक खास तरह की कोटिंग होती है जिससे लिवर खराब होने का खतरा बना रहता है। इसमें कई और तरह के कैमिकल होते है जिससे कैंसर तक हो सकता है।

शुक्र, 05 नवंबर 2021 - 04:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Noodles, Trans Fats, Cancer, Fatty Liver

Courtesy: Zee News

Fatty Liver-New Treatment Technology

फोटोः NewsKarnataka

वैज्ञानिको ने ईजाद किया फैटी लिवर बीमारी का पांच मिनट में पता लगाने वाला सेंसर

अमेरिका की मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक माइकल सीमा ने एक ऐसा सेंसर बना लिया है जो शरीर में फैटी लिवर बीमारी का पता पांच मिनट में लगा लेता है। इस सेंसर के आने से अब लिवर की जांच हेतु चीरा नहीं लगाना पड़ेगा और यह लक्षण दिखने से पहले ही बीमारी का पता लगाने की क्षमता रखता है। वैज्ञानिको के अनुसार यह सेंसर न्युक्लीयर मैग्नेटिक रेजोनेंस से यह पता लगाता है कि शरीर में टिश्यूस से कितना पानी अलग हो रहा है जिससे फैटी लिवर का पता लगता है। 

शुक्र, 11 दिसम्बर 2020 - 03:33 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Fatty Liver, Massachusetts, MIT

Courtesy: DAINIKBHASKAR