China

फोटो: One India

न्यूयॉर्क में चीन चला रहा 'सीक्रेट पुलिस स्टेशन'; 2 गिरफ्तार

चीनी सरकार की ओर से न्यूयॉर्क शहर में एक गुप्त पुलिस स्टेशन स्थापित करने में मदद करने के आरोप में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अप्रैल 17 को घोषित तीन मामलों में से एक चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय की एक स्थानीय शाखा से संबंधित है, जो एफबीआई जांच के बीच अंतिम गिरावट से पहले मैनहट्टन के चाइनाटाउन पड़ोस में एक कार्यालय भवन के अंदर संचालित हुई थी।

मंगल, 18 अप्रैल 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: chinese police station, newyork, secret police, संयुक्त राज्य अमेरिका, FBI

Courtesy: ABP Live

Deepak Boxer

फोटो: News 18

दिल्ली पुलिस ने किया वांछित गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको में गिरफ्तार किया गया है। देश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को पकड़ने के लिए यह सर्च ऑपरेशन फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) की मदद से चलाया गया था। गौरतलब है कि हरियाणा के गन्नौर के रहने वाले दीपक मुक्केबाज के सिर पर भी 3 लाख रुपये का इनाम था। अब बॉक्सर को दिल्ली पुलिस दो दिन में भारत लाएगी।

बुध, 05 अप्रैल 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: delhi Poloce, gangster deepak boxer, arrested, FBI, Mexico

Courtesy: ABP Live

Pulwama attack

फोटो: The Hindu

पुलवामा हमले के मुख्य आरोपी के शव के पास मिले मोबाइल सिम ने खोला साज़िश का रहस्य

पुलिस ने पुलवामा हमले के मुख्य आरोपी मोहम्मद उमर फारूक के शव के पास से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल बरामद किया था, इस मोबाईल में लगा सिम कार्ड नौ साल पहले मर चुकी जमीला के नाम से लिया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफबीआई (Federal Bureau of Investigation) की मदद से सारा डाटा रिकवर कर लिया, फोन पर हुई बाते, वाट्सएप अथवा अन्य ऍप्स पर हुई सारी बातो का डाटा उपलब्ध है। एनआइए ने इस कार्य में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी… read-more

शुक्र, 28 अगस्त 2020 - 02:01 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Pulwama, Terrorist attack, NIA, FBI

Courtesy: JAGRAN