Whatsapp

Whatsapp

व्हाट्सएप ने ग्रुप कॉल के लिए किया म्यूट फीचर पेश, होस्ट कर सकेंगे म्यूट

व्हाट्सएप ने ग्रुप कॉल के लिए म्यूट फीचर पेश किया है। ग्रुप कॉल के दौरान यूजर्स अब किसी दूसरे मेंबर के माइक को बंद कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप का नया फीचर शोर-शराबे से बचाएगा। इसके अलावा जो मेंबर अपना माइक बंद नहीं कर पाते हैं, म्यूट फीचर की मदद से ग्रुप कॉल के होस्ट उनके माइक को बंद कर सकते है। बता दें कि अब आप व्हाट्सएप वॉयस कॉल में 32 लोगों को एक साथ शामिल कर सकेंगे।

सोम, 20 जून 2022 - 09:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: व्हाट्सएप, mute, feature, Update

Courtesy: Amar ujala

Truecaller

फ़ोटो: Ndtv gadgets 360

मई 11 से बंद हो जाएगी Truecaller पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा

कॉलिंग एप्लीकेशन ट्रूकॉलर पर मई 11 से कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा बंद की जाएगी। इस बात का फैसला ट्रूकॉलर ने गूगल की डेवलपर प्रोग्राम पॉलिसी के मद्देनजर लिया है और कॉल रिकॉर्डिंग फीचर बंद करने का एलान किया है। इस बात की जानकारी देते हुए ट्रूकॉलर ने बयान जारी किया है कि उसने यूजर्स की मांग के आधार पर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए कॉल रिकॉर्डिंग की शुरुआत की थी और कॉल रिकॉर्डिंग सभी के लिए फ्री थी।

शनि, 23 अप्रैल 2022 - 03:16 PM / by आकाश तिवारी

Tags: truecaller, call recording, feature, Google

Courtesy: News18hindi

Instagram

फोटो: Trendy Bapu

Instagram अपने यूज़र्स को देगा डेस्कटॉप कंप्यूटर से फ़ीड पोस्ट करने की अनुमति

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे यूजर्स अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप से ​​फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। फेसबुक की प्रवक्ता क्रिस्टियन पाई ने कहा, 'कई लोग अपने कंप्यूटर से इंस्टाग्राम एक्सेस करते हैं और हम उनके डेस्कटॉप ब्राउजर से फीड पोस्ट बनाने की क्षमता का परीक्षण कर रहे हैं। पहले, इंस्टाग्राम केवल फोन के लिए बनाया गया था, यह मानते हुए कि लोग बाहर जाएंगे और इसके साथ तस्वीरें लेंगे।

शुक्र, 25 जून 2021 - 05:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Instagram, feature, Facebook

Courtesy: Business Today

koo App

फोटो: The Financial Express

कू ऐप पर आया टॉक टू टाइप फीचर, क्षेत्रीय भाषाओं में भी बोलने पर होगा टाइप

देसी ट्विटर कहे जाने वाले 'कू' ऐप ने नया टॉक टू टाइप फीचर लॉन्च किया है, जिसमें क्षेत्रीय भाषाओं में भी बोलने पर टाइप होगा। 'कू' ऐप इस तरह का पहला ऐप है। ये ऐप अभी 7 (हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, बंगाली और मराठी) भाषाओं को सपोर्ट करता है। साल के आखिर तक ऐप पर कुल 25 भाषाएं और उपलब्ध होंगी। अभी तक इस ऐप पर 55 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं। 

बुध, 05 मई 2021 - 12:10 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Koo App, Twitter, feature, language

Courtesy: Dainik Bhaskar

Google launched Earthquake alert feature

फोटो: CNET

भूकंप आने से पहले आगाह करेगा गूगल का अनोखा फीचर

टेक्नोलॉजी में जानी मानी गूगल कम्पनी जल्द ही भूकंप अलर्ट का फीचर कुछ देशों में जारी करेगी। यह फीचर एंड्रॉइड यूजर के लिए उपलब्थ होगा, जिसमें अलर्ट को ऑफ और ऑन करने का विकल्प शामिल है। यह फीचर भूकंप के करीब रहने वाले लोगों क लिए प्रभावी है, जिसको अमेरिका के साथ न्यूजीलैंड में भी लागू किया गया है। गूगल का फीचर भारत में कब लाॅन्च होगा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

सोम, 03 मई 2021 - 07:19 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Google, Earthquake, feature, Science

Courtesy: Amarujala News

FACEBOOK

फोटो: tech crunch

इन तरीकों से लॉक करें अपना फेसबुक प्रोफ़ाइल

साल 2020 में फेसबुक ने इंडिया में प्रोफाइल लॉक फीचर लांच किया था। इस फीचर के द्वारा आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं फेसबुक प्रोफाइल को कैसे लॉक करें। सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से अपना फेसबुक ऐप करें। अब अपना प्रोफाइल पेज विजिट करें। अब अपने प्रोफाइल नेम में 'मोर' में क्लिक करें। अब ड्रॉप डाउन मेन्यू से 'लॉक प्रोफाइल' ऑप्शन में क्लिक करें। अब कंफर्मेशन मैसेज 'लॉक योर प्रोफाइल' पर क्लिक करें।

शनि, 02 जनवरी 2021 - 05:03 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Facebook, feature, PROFILE

Courtesy: Aajtak news