फोटो: OfficeChai
भारत में घटी वर्किंग महिलाओं की संख्या, हुआ अरबों का नुकसान
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्किंग महिलाओं की संख्या वर्ष 2010 से 2020 के बीच 26 प्रतिशत से गिरकर 19 प्रतिशत हो गई है। महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण वर्किंग महिलाओं की संख्या में गिरावट आई है। वर्ल्ड बैंक कि हालिया रिपोर्ट के मुाबित भारत में वर्किंग महिलाओं की संख्या 19 प्रतिशत हो गई है। महामारी दोबारा लौटने पर ये संख्या अधिक कम हो सकती है।
Tags: female, jobs unemployment, Government Jobs, Private Jobs
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Patrika
आंध्रप्रदेश: अनजाने में किया अंतिम संस्कार, रिकवर होकर घर लौटी महिला को देखकर हुए सब हैरान
आंध्रप्रदेश कृष्णा ज़िले की 75 वर्षीय गिरिजम्मा कोरोना संक्रमित हो गयी थी, जिसके बाद उनके घर वाले किसी दूसरी महिला को गिरिजम्मा समझकर उसका अंतिम संस्कार कर आये। महिला के पति उनको देखने अस्पताल पहुंचे तो वह अपने बेड से गायब थी। अच्छे से जांच करने के बाद भी महिला का पता ना चलने पर शवदाह गृह में उनके जैसे दिखने वाले शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जब महिला रिकवर होकर घर लौटी तो सब उसे देखकर हैरान रह गए।
Tags: Covid-19, Andhra Pradesh, female, Death
Courtesy: TV9 Bharatvarsh