फोटो: News Nation
COVID-19, परीक्षा, उत्स्वों के मद्देनजर कानपुर में लागू हुई धारा 144
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में COVID-19, परीक्षा, उत्स्वों के मद्देनजर अगस्त 20 को धारा 144 लागू कर दी गई। शनिवार शाम को घोषित हुई धारा 144 आगामी एक महीने के लिए लागू रहेगी। प्रवक्ता के मुताबिक सीआरपीसी की धारा 144 के तहत एक जगह पर चार से पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा और पुलिस आयुक्त की अनुमति के बिना सार्वजनिक स्थान पर कोई जुलूस नहीं निकाल सकेंगे।
Tags: Kanpur, section 144, prohibitory orders, Coronavirus, Exams, Festivals
Courtesy: KhabarAbhi Tak Live
फोटो: Patrika
त्योहारों और परीक्षाओं को देखते हुए नोएडा में लागू हुई धारा 144
गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी परीक्षाओं और त्योहारों को देखते हुए जुलाई एक से अगस्त 31 तक धरा 144 लागू रहेगी। जुलाई एक को जगन्नाथ शोभा यात्रा, जुलाई 10 को बकरीद, अगस्त 9 को मुहर्रम और अगस्त 15 को स्वतंत्रता दिवस समारोह जैसे कुछ आयोजनों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए एडीसीपी द्विवेदी ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत दिशा-निर्देश जारी किए।
Tags: Noida, section 144, Festivals, Exams
Courtesy: The News Ocean
फोटोः Money9 Hindi
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कैशबैक समेत ऑफर का फायदा
इमरजेंसी के समय क्रेडिट कार्ड के जरिए आपका काम आसान हो सकता है। आपको क्रेडिट कार्ड के द्वारा प्री-अप्रूव्ड लोन भी आराम से मिल सकता है। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक समेत ऑफर भी मिलता है। इससे आप EMI पर भी सामान ले सकते हैं। EMI के तहत एक निश्चित राशि आपके क्रेडिट कार्ड से हर महीने कट जाएगी। वहीं क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी की संभावना कम है।
Tags: shopping, Credit Cards, Festivals, Offers
Courtesy: abplive