फोटो: Abc News
अफ्रीकन स्वाइन फीवर से लखनऊ में कई सुअरों की मौत, बरेली में भी सामने आया मामला
अफ्रीकन स्वाइन फीवर से लखनऊ में कई सुअरों की मौत हो गई। इसी तरह का एक केस बरेली में सामने आया है, जहां एक सुअर की मौत हुई है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने एक सुअर की संदिग्ध बीमारी से मौत के बाद सैंपल की जांच की थी जिसकी एएसएफ आरटीपीसीआर पॉजिटिव आई है। इस संक्रमण से इंसानों को खतरा नहीं है। मगर जो पशुपालक या कर्मचारी सुअर के संपर्क में आते हैं तो उससे दूसरे पशुओं में फैल सकता है।
Tags: African, swine, fever, pig
Courtesy: Hindustan
फोटो: Jagran Images
टाइफाइड का इलाज अब होगा मुश्किल, बैक्टीरिया हुए मजबूत
टाइफाइड के बुखार का इलाज के संबंध में एक नई जानकारी सामने आई है। द लैंसेट माइक्रोब पत्रिका में छपे अध्ययन के मुताबिक टाइफाइड बुखार पैदा करने वाले बैक्टीरिया पर एंटीबैक्टीरियल दवाइयों का असर नही हो रहा है। बैक्टीरिया दवाई के प्रति प्रतिरोधी बन गए है। हर वर्ष इस बीमारी से 1.1 करोड़ लोगों को संक्रमण होता है। टाइफाइड के बुखार से 100,000 से अधिक लोगों की हर वर्ष जान जान रही है।
Tags: Typhoid, fever, Bacteria
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Amazon
काली मिर्च के सेवन से पा सकते हैं कई लाभ, जानें फायदे
काली मिर्च के काफी अधिक औषधीय लाभ होते हैं। आप काली मिर्च का इस्तेमाल बीमारियों को ठीक करने में भी कर सकते हैं। काली मिर्च का सेवन हमें ठंड और गले की बीमारियों से बचाता है। साथ ही जोड़ों का दर्द, गठिया, लकवा और खुजली आदि में काली मिर्च में पकाए तेल की मालिश करने से बहुत फायदा होता है। काली मिर्च गठिया के दर्द को कम करने के लिए एक बेहतर उपाय है।
Tags: Black Pepper, Health, Oil, cold, fever
Courtesy: Zee News
फोटो: CNN
उत्तर कोरिया में फैल रहा मिस्ट्री बुखार, अबतक 15 की हुई मौत
उत्तर कोरिया में एक अजीब बुखार के कारण स्वास्थ्य संकट गहरा गया है। यहां इस बुखार से पीड़ित होने के बाद कुल 42 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से 15 लोगों की मौत मई 14 को हुई है। लाखों लोगों को इस बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं देश में इस फ्लू के लक्षण वाले अबतक 2,96,180 नए मरीज मिले हैं। इस फ्लू के कारण हालात गंभीर हो गए हैं।
Tags: North Korea, North Korea Covid Update, fever
Courtesy: NEws 18 Hindi
फोटो: NBT
गर्मी शुरू होते ही बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की दस्तक
चमकी बुखार का पहला संभावित मरीज मुजफ्फरपुर में मिला है। मार्च 31 को कांटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बच्चा इलाज के लिए पहुंचा था। इस बीमारी के प्रोटोकाल के मुताबिक उस बच्चे का इलाज वहीं होना चाहिए था जबकि उसे मुजफ्फरपुर स्थित एमकेएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसे प्रशासन की लापरवाही बताया जा रहा है। ये बीमारी गर्मी के मौसम में होती है। पिछले कुछ सालों में इस बीमारी की वजह से कई बच्चों की जान गई है।
Tags: fever, Bihar, Hospitals, children
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: News Nationtv
दिल्ली एम्स में भर्ती हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 27 नवंबर को बुखार की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव का डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के लिए निगेटिव टेस्ट किया गया है। अभी श्री यादव को उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।
Tags: Lalu Prasad Yadav, AIIMS Delhi, fever
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: Patrika
डेंगू बुखार होने पर करें पपीते के पत्तों के जूस का सेवन
डेंगू बुखार होने पर प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगते है। शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने के लिए 5-10 पपीते के पत्तो को लेकर 5-6 बार अच्छे से धोएं। अब इन पत्तों को जूसर पीस लें। अब इसे छन्नी की मदद से छान लें। आप इसे महीन कपड़े से भी छान सकते है। अब इस जूस में शहद मिलाकर इसका सेवन करे। कई अध्ययनों के मुताबिक पपीते के पत्तों का रस मलेरिया के इलाज में भी मददगार होता है।
Tags: Dengue, papaya leaf juice, fever
Courtesy: Panjab Kesari
फोटो: India Today
उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर, 36 दिन में मिले 10 हज़ार नए मरीज़
धीरे धीरे उत्तर प्रदेश कोरोना मामलों में कमी आ रह है पर इसी बीच डेंगू का कहर उत्तर प्रदेश में मंडरा रहा है। यूपी में बीते 36 दिनों में डेंगू के 10,717 नए मामले सामने आए हैं। यूपी का मेरठ शहर डेंगू के मरीज़ों का गढ़ बना हुआ है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले 10 दिनों के अंदर डेंगू का प्रभाव कम हो जाएगा। क्योंकि जैसे जैसे ठण्ड बढ़ेगी वैसे ही डेंगू के मच्छर भी कम होते जाएंगे।
Tags: Uttar Pradesh, Meerut, Dengue, fever
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: The Economic Times
कानपुर में बुखार का तांडव, 18 लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुखार से चारों ओर कोहराम मचा हुआ है। कानपुर में बुखार से अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी, जबकि 28 लोगों मे डेंगू की पुष्टि भी हुई है। बुखार से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह डेंगू से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव करा रही है। बुखार के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।
Tags: Covid-19, Dengue, Kanpur, fever
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Jagran News
बुखार के उपचार के लिए जानें असरदार घरेलू उपाय
बदलते मौसम में बुखार आना आम बात है, लेकिन बुखार को ठीक करने के लिए कई असरदार घरेलू उपाय भी मौजूद हैंI बुखार में शरीर का तापमान बढ़ने से ज्यादा पसीना आता है, ऐसे में पानी पीना फायदेमंद है। गिलोय और तुलसी का उपयोग भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। वहीं तुलसी का रस शरीर में तापमान संतुलित रखने में मदद करता है। इसलिए बुखार होने पर तुलसी, अदरक और शहद के मिश्रण का सेवन करना चाहिए।
Tags: Cure Fever at Home, Home Remedies for Fever, Health, fever
Courtesy: Live Hindustan