Taalibani Leader

फोटो: Livehindustan.com

तालिबान ने भारत के साथ व्यापार पर लगाई रोक

तालिबान ने भारत से सभी तरह के आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन  के अनुसार तालिबान ने फिलहाल पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट्स से होने वाली सभी कार्गो मूवमेंट पर रोक लगा दी है। इससे अफगानिस्तान से आयात और निर्यात पूरी तरह बंद हो चुका है। भारत अफगानिस्तान को चीनी, कपड़े, चाय समेत कई चीजें निर्यात करता है। व्यापार बंद होने पर दोनों देशों पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा। 

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 11:01 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Indo-Afgan Relationship, Import-Export Ban, Ministry of Corporate Affairs, FIEO

Courtesy: Amar Ujala News