Fifa

फोटो: Agniban

फीफा द्वारा 90 दिनों के लिए निलंबित हुए स्पेन के फुटबॉल अध्यक्ष लुइस रुबियल्स

फुटबॉल की दुनिया में सर्वोच्च शासी निकाय फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन) ने अगस्त 26 को स्पेन के फुटबॉल अध्यक्ष लुइस रूबियल्स को 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया। बता दें कि, जब तक फीफा द्वारा अनुशासन समिति मामले की जांच जारी रहेगी तब तक रुबियल्स किसी भी प्रकार की महासंघ गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रूबियालेस ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांग ली है पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया।

रवि, 27 अगस्त 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: FIFA, suspends, spains football president, luis rubiales, 90-days

Courtesy: Amar Ujala News

Sunil Chhetri

फोटो: Latestly

फीफा ने किया भारत के सुनील छेत्री को सम्मानित, जारी की उनके जीवन और करियर पर तीन-एपिसोड श्रृंखला

विश्व फुटबॉल शासी निकाय फीफा ने भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री के जीवन और करियर पर उनकी उपलब्धियों और गोल स्कोरिंग कारनामों के सम्मान में तीन-एपिसोड की श्रृंखला 'कैप्टन फैंटास्टिक' जारी की है। फीफा ने घोषणा करते हुए कहा कि तीन एपिसोड उसके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फीफा+ पर उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छेत्री की इस उपलब्धि तारीफ करते हुए कहा कि, इससे भारत में इस खेल की लोकप्रियता… read-more

गुरु, 29 सितंबर 2022 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Football, FIFA, honours, Sunil Chhetri, releases, series

Courtesy: Navbharat Times

Fifa Womens World Cup

फोटो: Daily News Paper

फीफा ने एआईएफएफ निलंबन हटाया; योजना के अनुसार आगे बढ़ेगा महिला अंडर-17 विश्व कप

फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है। इस कदम से भारत के लिए अक्टूबर में महिला अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया है। फीफा ने अगस्त 16 को "तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव" के लिए एआईएफएफ को निलंबित कर दिया था। फीफा ने कहा था कि अंडर -17 महिला विश्व कप "वर्तमान में भारत में योजना के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकता है।"

शनि, 27 अगस्त 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: FIFA, aiff suspension, Women World Cup, lifts

Courtesy: Aajtak News

FIFA World Cup

फोटो: News18

फीफा द्वारा बैन किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, केंद्र को दिया कदम उठाने का निर्देश

फीफा ने एआईएफएफ पर बैन लगाया जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि एआइएफएफ का निलंबन हटाना होगा। इसके साथ ही फीफा भारत में विश्व कप का आयोजन करने का फैसला भी रद्द न करे। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में केंद्र को जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि फीफा के साथ दो बैठकें हुई है जिसमें विश्व कप का आयोजन भारत में कराने का काम जारी है।

बुध, 17 अगस्त 2022 - 01:35 PM / by रितिका

Tags: FIFA, FIFA World Cup, Supreme Court, Football

Courtesy: Zee News

FIFA World Cup

फोटो: Patrika

फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड, वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी

भारत के फुटबॉल फेडरेशन को फीफा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फीफा ने अनुचित प्रभाव का हवाला देते हुए ये फैसला किया है। फीफा ने भारत दोहरा झटका देते हुए अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी छिन ली हैै। इसका आयोजन अक्टूबर 11 से 30 तक किया जाना था। फीफा ने अपने बयान में साफ किया कि फेडरेशन को फीफा के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

मंगल, 16 अगस्त 2022 - 11:50 AM / by रितिका

Tags: FIFA, FIFA World Cup, World Cup, Football Worldcup 2022

Courtesy: AajTak

fifa world cup

फोटो: Sporting News

फीफा वर्ल्ड कप के लिए लागू होगा नया कानून, तोड़ने पर होगी सात साल की जेल

इस वर्ष कतर में नवंबर के महीने में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए बड़ी संख्या में फुटबॉल फैंस कतर पहुचेंगे। इसी बीच कतर सरकार ने पब्लिक रोमांस पर पाबंदी लगाई है, जिसका पर्यटकों को भी पालन करना होगा। सरकार का कहना है कि नियम को ना मानने वालों को सात साल की जेल हो सकती है। यहां मैच के बाद पार्टी करने या शराब पीने की अनुमति भी नहीं होगी।

रवि, 26 जून 2022 - 03:55 PM / by रितिका

Tags: Qatar, 2022 FIFA World Cup, FIFA World Cup, FIFA

Courtesy: Zee News

Sunil Chhetri

फ़ोटो: Scroll.in

भारतीय नैशनल फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री पर FIFA बना रहा है खास सीरीज

भारतीय नैशनल फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री पर फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) एक खास सीरीज बना रहा है। इस सीरीज का कुछ हिस्सा बेंगलुरु में फिल्माया जा रहा है क्योंकि वह वहां रह रहे हैं। जबकि कुछ हिस्सा दिल्ली में शूट हुआ है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं और जहां वह बड़े हुए हैं। जबकि कुछ हिस्सा दिल्ली में शूट हुआ है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं और जहां वह बड़े हुए हैं।

शनि, 18 जून 2022 - 04:36 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Sunil Chhetri, Football, FIFA, Delhi, Shooting

Courtesy: Hindustan

Bayern Munich FIFA

फोटो: The Indian Express

टीम बायर्न म्यूनिख ने क्लब टाइग्रेस UANL के खिलाफ जीता मैच, हासिल किया ‘फीफा क्लब वर्ल्ड कप’

जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने फरवरी 11 को फीफा क्लब वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। लगभग 12 महीने में इस टीम ने यह छठवाँ खिताब जीत लिया है, और ऐसा करने वाली यह विश्व की दूसरी टीम बन गई है। टीम बायर्न ने फाइनल मैच में मैक्सिको के क्लब टाइग्रेस UANL को 1-0 के स्कोर से हरा दिया। टीम बायर्न के स्टार स्ट्राइक रॉबर्त लेवानदॉस्की को गोल्डन बॉल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया जिन्हे वर्ष 2020 में FIFA प्लेयर ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया था। 

शुक्र, 12 फ़रवरी 2021 - 02:58 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: FIFA World Cup, Bayern Munich, Tigress UANL, FIFA

Courtesy: Dainik Bhaskar