Wrestlers Protest

फोटो: Outlook India

दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दायर किया, लड़ाई अदालत में जारी रहेगी, सड़कों पर नहीं: साक्षी मलिक

पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने संयुक्त बयान में कहा, 7 जून को हुई बातचीत के मुताबिक सरकार ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांगों को लागू कर दिया है। उन्होंने कहा, "यह लड़ाई अब सड़क पर नहीं बल्कि कोर्ट में लड़ी जाएगी. इसके साथ ही विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने घोषणा की कि वे सोशल मीडिया से एक छोटा सा ब्रेक ले रहे… read-more

सोम, 26 जून 2023 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi Police, Chargesheet, fight, continue in court, wrestlers protest

Courtesy: The Print

Sakshi_Malik

फोटो: Wikimedia

'हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण के खिलाफ': पहलवानों ने जारी किया वीडियो

पहलवान साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उनकी लड़ाई डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण के खिलाफ है, न कि सरकार के खिलाफ। उन्होंने कहा कि कुश्ती से जुड़े ज्यादातर लोग महिलाओं के उत्पीड़न के बारे में जानते हैं लेकिन समुदाय में एकता की कमी है और यही कारण है कि पहलवान लंबे समय तक चुप रहे। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि विरोध राजनीतिक है।

शनि, 17 जून 2023 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: fight, not against govt, wfi chief brij bhushan, wresters, Video Message, Sakshi Malik

Courtesy: ABP Live

Faridkot gurudwara fight

फ़ोटो: Opindia

अध्यक्ष पद को लेकर हुआ झगड़ा, फरीदकोट गुरुद्वारे में चली तलवारें

पंजाब के फरीदकोट के जर्मन कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब में दो गुटों के बीच हुई मुठभेड़ में दो लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब के प्रेसिडेंट के चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें वर्तमान कमेटी और पूर्व कमेटी के लोगों के बीच झड़प शुरू हुई और फिर कुछ लोगों ने तलवार (कटार) से हमला शुरू कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत करा दिया है।

सोम, 19 सितंबर 2022 - 03:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Faridkot, gurudwara, fight, Swords

Courtesy: Aajtak

Dm shivnarayan Sharma

फ़ोटो: Hindustan

सम्मान समारोह में पहुंचे डीएम की अपने ही गांव में हो गई पिटाई

उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली के परवेजनगर गांव पहुंचे मैनपुरी के डीएम शिवनारायण शर्मा की अपने ही गांव में पिटाई हो गई है। शर्मा यहां एक सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे जहां युवा मंगल दल के कुछ युवकों ने किसी बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस हंगामे में एक पक्ष ने डीएम के साथ हाथापाई शुरू कर दी जिन्हें तहसीलदार और पुलिस ने किसी तरह वहां से बचाकर निकाला।

सोम, 22 अगस्त 2022 - 03:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Shivnarayan Sharma, uttarpradesh, fight, DM

Courtesy: Live hindustan

Victim

फ़ोटो: Aajtak

साले की शादी में हुआ जीजा का विवाद, युवकों ने खौलती कढ़ाई में साले को फेंका

बिहार के बांका जिले के कटोरिया से दर्दनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक को झगड़े के चलते बदमाशों ने खौलते तेल की कढ़ाई में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित पप्पू यादव अपने साले की शादी में पहुंचा था, जहां उसकी कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया। इसके बाद विकास यादव और शिवा यादव नामक आरोपियों ने पप्पू को उठाकर खौलते हुए तेल की कढ़ाई में फेंक दिया।

शुक्र, 06 मई 2022 - 02:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bihar, Crime, fight, banka district

Courtesy: Aajtak

Fight

फोटो: Zee News

दूसरी शादी कर रहा था शख्स, अचानक पहुंची पहली पत्नी और कर दी पिटाई

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में हो रही एक शादी में अचानक बवाल हो गया, क्योंकि शादी में दूल्हे की पहली पत्नी पहुंच गई। यहां पहुंचकर उसने दूल्हे की चप्पल से पिटाई कर दी। दरअसल महिला ने दावा किया है कि वो दूल्हे की पहली पत्नी है और दूल्हा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित भी करता है। वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत शादी को रुकवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

शनि, 16 अप्रैल 2022 - 04:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Marriage, Wife, fight

Courtesy: Zeenews

telangana

फ़ोटो: The Hindu

तेलंगाना: दो समुदाय में आपसी टकराव, घरों समेत कई वाहन किये आग के हवाले

तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा से हिंसा की बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि दो समुदायों के बीच भारी पथराव और आगजनी की वारदात में पत्रकार समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक है और सभी निजामाबाद के अस्पताल में भर्ती हैं। इस हिंसा में कई घर और वाहन भी आग के हवाले कर दिए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में ले लिया है और क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है।

सोम, 08 मार्च 2021 - 02:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: violence, telengana, News, cars demolished, fight

Courtesy: Amarujala News