फ़ोटो: Hindustan times
अक्षय कुमार के फिल्म चयन से सहमत नहीं है स्वरा भास्कर
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने हालिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार के फिल्मों के चयन के कारण उनका मतभेद है, लेकिन वह ये नहीं चाहती हैं कि अक्षय कुमार की फिल्में फ्लॉप हों या बॉयकॉट ट्रेन का शिकार हो। वहीं, बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से दिक्कत केवल उन्हीं लोगों को है जिन्हें देश के "सेक्युलरिज्म" और "प्लूरेलिज्म" से दिक्कत है।
Tags: Swara Bhaskar, Akshay Kumar, film, Boycott-Ends
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: The financial express
फिल्म "चोर निकल के भागा" में साथ नज़र आएगी सनी कौशल-यामी गौतम की जोड़ी
निर्माता विजान की आगामी फिल्म "चोर निकल के भागा" में अभिनेता सनी कौशल और अभिनेत्री यामी गौतम की जोड़ी नज़र आएगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ,जो एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का बीटीएस वीडियो अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने "एक्सपेक्ट ए रेड अलर्ट" कैप्शन लिखा है। बता दें कि सनी और यामी की साथ में यह पहली… read-more
Tags: Yami Gautam, Sunny Kaushal, Netflix, film
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Ndtv.com
2023 में रिलीज़ होगी आयुष शर्मा की तीसरी फिल्म, नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं
अभिनेता व सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की तीसरी फिल्म 2023 में रिलीज़ होगी। इस बात की जानकारी आयुष ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है। अपनी तस्वीर के साथ पोस्ट में उन्होंने लिखा -"इस फिल्म में गिटार भी बजेगा और रबर बैंड भी.. और अगर मैं सारी डिटेल्स अभी बता दूंगा तो मजा भी किरकरा हो जाएगा, बस ये बोलना था, मिलेंगे 2023 में।" बता दें कि आयुष ने लवयात्री और अंतिम… read-more
Tags: aayush sharma, film, Release Date, Instagram
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: IGN
सोनी पिक्चर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द इनविटेशन' का फर्स्ट लुक ट्रेलर रिलीज
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द इनविटेशन' का फर्स्ट लुक ट्रेलर रिलीज कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम नताली इमानुएल, थॉमस डोहर्टी और ह्यू स्किनर मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि 'द इनविटेशन' एवि नाम की युवती की कहानी है, जो अपनी मां के गुजरने के बाद अपने परिवार को ढूंढने निकलती है, लेकिन खुद ही एक चक्रव्यूह में फंस जाती है।
Tags: Sony Pictures, film, The Invitation, Natali Imanueal
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Indian Express
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म हिट- द फर्स्ट केस का ट्रेलर जारी
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म हिट- द फर्स्ट केस का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसमें राजकुमार की एक अलग ही साइड देखने को मिल रही है। इस फिल्म में राजकुमार एक स्ट्रिक्ट और गंभीर पुलिस अफसर के किरदार में दिखेंगे जो अपने अतीत की वजह से किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी। इसके अलावा साथ में शानू कुमार और रोहन सिंह जैसे नए कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं।
Tags: Rajkumar Rao, film, trailer, Launch, The First Case
Courtesy: Amar ujala
फोटो: 5Pillars
पैगंबर मोहम्मद की बेटी पर बनी फिल्म, इमाम ने किया विरोध
ब्रिटेन की सरकार ने पैगंबर मोहम्मद की बेटी पर बनी फिल्म "The Lady of Heaven" का विरोध करने वाले इमाम कारी आसिम को पद से बर्खास्त कर दिया है। इमाम कारी आसिम में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग का समर्थन किया था। प्रतिबंध किए जाने की मागं के विरोध में ये कार्रवारई सरकार ने की है। सरकार का कहना है कि इमाम ने अभिव्यक्ति के अधिकार को सीमित करने का समर्थन किया है।
Tags: Movie, film, film shoot, paigambar mohammad
Courtesy: AAJTAK NEWS
फोटो: The Indian Express
रिलीज होगी अनुपम खेर की 525वीं फिल्म, फैंस की सलाह पर रखा "द सिग्नेचर" नाम
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के करियर की 525वीं फिल्म का नाम "द सिग्नेचर" रखा गया है। फिल्म का शीर्षक चुनने के लिए अनुपम ने सोशल मीडिया पर 'द लास्ट सिग्नेचर', 'सार्थक', 'निर्णय' और 'दस्तखत' से नाम चुनने को कहा था। फैंस के एक लाख फीडबैक में से इस नाम को फाइनल किया गया है। अनुपम ने इस मदद के लिए फैंस को धन्यवाद किया है। इसका निर्देशन गजेंद्र अहिरे ने और निर्माण के. सी. बोकाडिया जी ने… read-more
Tags: Anupam Kher, film, Movie, movie release
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: KoiMoi
अक्षय कुमार की फ़िल्म पृथ्वीराज घट रहा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, पांचवे दिन सिर्फ 4 करोड़ पर सिमटी
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पिछले हफ्ते 03 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की शुरुआत ठीक रही और इसने पहले ही दिन 10.30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 4.40 करोड़ ही कमा पाई है। वहीं फिल्म का टोटल कलेक्शन 48.80 करोड़ रुपये पर है। बता दें यह फ़िल्म 100 करोड़ से ऊपर के बजट में बनाई गई है।
Tags: Akshay Kumar, Manushi Chhillar, Prithviraj, film, collection
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: KoiMoi
कमल हासन की फ़िल्म विक्रम ने की ताबड़तोड़ कमाई, 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल
कमल हासन अभिनीत विक्रम ने ओपनिंग डे पर वर्ल्ड वाइड 58 करोड़ रुपए कमाने के बाद दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भी जबरदस्त कमाई कर डाली। फिल्म मंगलवार को ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म विक्रम का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। लोकेश कनगराज ही फिल्म के लेखक भी है। विक्रम फिल्म में कमल हासन ने एक सेवानिवृत रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति और फहद फासिल भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में है।
Tags: Vikram, film, South, Blockbuster
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: India Today
कमल हासन की फ़िल्म विक्रम ने पहले दिन की बंपर कमाई, प्री रिलीज में बजट से ज्यादा कमा चुकी है फ़िल्म
कमल की फिल्म विक्रम ने रिलीज के पहले ही 204 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। जबकि फिल्म का टोटल बजट 150 करोड़ रुपए है। कमल के करियर की यह पहली फिल्म है जिसने प्री-रिलीज में इतना बिजनेस किया है। अब पहले दिन फ़िल्म ने फिल्म ने दरअसल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ की कमाई की है। सिर्फ तमिलनाडु में फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई की। वहीं ग्लोबली फिल्म ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ की कमाई की।
Tags: Kamal Hasan, Vikram, film, opening day
Courtesy: Hindustan