Pod taxi

फोटो: Times of India

एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलेगी पॉड टैक्सी: नोएडा

यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण जल्द ही 14 किलोमीटर लंबा पॉड टैक्सी रुट तैयार करेगा, जिससे नोएडा हवाई अड्डे पर पहुंचना आसान होगा। फिल्म सिटी से एयरपोर्ट के बीच लगभग साढ़े पांच किलोमीटर के रूट पर पॉड टैक्सी चलाने की योजना पर काम चल रहा है। इस रूट के जरिए सेक्टर 28, सेक्टर 29, सेक्टर 32 और सेक्टर 33 को टैक्सी सेवा से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना को पीपीपी मॉडल में तैयार किया जाएगा।

शनि, 23 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Pod taxi, Noida, Film City

Courtesy: Hindi News 18

Film City Noida

फोटो: Avi Arora

अक्टूबर अंत तक शुरू हो सकता है ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी का निर्माण कार्य

ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी का निर्माण कार्य अक्टूबर के अंत तक शुरू हो सकता है। इसके लिए फिल्म सिटी प्रोजेक्ट का फाइनल डीपीआर यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह को सौंप दिया गया है। फिल्म सिटी का निर्माण कार्य तीन चरणों में किया जाएगा, पहले चरण में स्टूडियो, दूसरे में विलेज पार्क तैयार किये जाएंगे, जबकि अंतिम चरण में सभी अधूरे कार्यों को पूरा करके फिल्म सिटी का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।  

बुध, 09 जून 2021 - 12:35 PM / by अमन शुक्ला

Tags: CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh, Greater Noida, Film City, Entertainment

Courtesy: Abp Live

Mumbai-Goregaon-Film Studio Fire

फोटोः Mid-Day

मुंबई के गोरेगांव फिल्म स्टूडियों में लगी भीषण आग

मायानगरी मुंबई में गोरेगांव वेस्ट स्थित एक फिल्म स्टूडियों में भीषण आग लग गयी है। यह स्टूडियों शहर के इनऑर्बिट मॉल के पास स्थित है जहां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़िया मौजूद है। आग लगने पर स्टूडियो बंद होने के कारण घटना में अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आयी है। शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जाए रहा है।

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 06:53 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Massive Fire, Film City, Mumbai, Fire Fighter

Courtesy: Amarujala News

Manohar lal khattar

फ़ोटो: Getty images

यूपी के बाद अब हरियाणा में भी राज्य सरकार कर रही है फ़िल्म सिटी का निर्माण

महाराष्ट्र की फ़िल्म सिटी सियासत के बाद यूपी सरकार ने राज्य में फिल्मसिटी बनाने का फैसला लिया था। अब हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी राज्य में फिल्मसिटी बनाने का एलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एलान करते हुए जानकारी दी है कि फिल्मसिटी के लिए जगह भी निर्धारित कर दी गई है, इसके साथ ही राज्य के कलाकारों को हर वर्ष पुरुस्कृत भी किया जाएगा। सीएम खट्टर ने कलाकारों को प्रोत्साहित करने की बात कहते हुए निर्धारित की गई जगह की जानकारी ट्वीट के… read-more

रवि, 17 जनवरी 2021 - 11:58 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Manohar Lal Khattar, Film City, Haryana

Courtesy: Aajtak news

Uddhav thackrey

फ़ोटो: Getty images

फिल्मसिटी बनाने के बाद ऐसा ना हो कि आपके लोग हमारे पास आ जाएं, उद्धव का योगी पर तंज़

उतरप्रदेश में बनने वाली फिल्मसिटी को लेकर सियासत गर्मा गई है और अब उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार व महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार आमने सामने आ गई है।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज़ कसते हुए कहा-"आज कुछ लोग आपसे मिलने आएंगे और कहेंगे कि हमारे यहां आ जाओ,लेकिन ऐसा न हो जाए कि वहां के लोग भी यहां आ जाएं।" वहीं उद्धव ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है उद्योगपतियों में आज भी… read-more

गुरु, 03 दिसम्बर 2020 - 03:10 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Uddhav Thackeray, Yogi Adityanath, Film City

Courtesy: Aajtak news

Keshav prasad maurya

फ़ोटो: Getty images

मौर्य ने ठाकरे पर साधा निशाना,कहा-यूपी में बनेगी मुम्बई से अच्छी फिल्मसिटी

उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्मसिटी निर्माण को हरी झंडी दे दी है लेकिन यूपी सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे  खफ़ा है। उद्धव ठाकरे लगातार यूपी सरकार के खिलाफ निशाना साधते रहे है। अब राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है और कहा है कि राज्य सरकार प्रस्तावित फिल्म सिटी पर पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और राज्य को मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी मिलने जा रही है।

सोम, 09 नवंबर 2020 - 07:31 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Keshav prasad maurya, Uddhav Thackeray, Film City

Courtesy: Live hindustan