फ़ोटो: Zeenews.in
मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म "थैंक गॉड" बैन करने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र: मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वास सारंग ने अजय देवगन की फिल्म "थैंक गॉड" को बैन करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक सारंग ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर अक्टूबर 25 को प्रसारित होने वाली फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि फिल्म में कायस्थ समाज के आराध्यदेव चित्रगुप्त पर फिल्माए दृश्यों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
Tags: Vishwas Sarang, Madhyapradesh, Film Thank god, Anurag Thakur
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Indian Express
जुलाई 29 को रिलीज होगी फिल्म 'थैंक गॉड'
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की आगामी फिल्म थैंक गॉड को अगले साल जुलाई 29, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। इसकी जानकारी टी-सीरीज ने साझा की है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक खास मैसेज के साथ आएगी। इस फिल्म को इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है।
Tags: Ajay Devgn, Rakul Preet Singh, siddharth malhotra, Film Thank god
Courtesy: Dainik Bhaskar