CBSE

फोटो: DNA INDIA

स्कूल कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल को जून 28 तक कर सकते हैं अपलोड: सीबीएसई

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि जून 28 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। सीबीएसई के जिन स्कूलों ने अभी तक बोर्ड को प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट जमा नहीं किया है, वे अब जून 28 तक यह अंक सीबीएसई को बता सकते हैं। वे स्कूल जिन्होंने अभी तक प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट शुरु नहीं किया है, वे स्कूल ऑनलाइन माध्यमों द्वारा यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 

मंगल, 08 जून 2021 - 10:15 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: CBSE, practical exams, final marks, submit

Courtesy: Khas Khabar

Research

फोटो: London Press

नंबर देते वक्त छात्रों के व्यक्तित्व से मिलता है 10 प्रतिशत फायदा: शोध

अक्सर बच्चे परीक्षा में मिले कम नंबरों को लेकर शिक्षकों पर पक्षपाती होने का आरोप लगाते हैं। एक ताजा स्टडी के मुताबिक परीक्षा में नंबर देते समय शिक्षक अपने प्रिय छात्रों को लेकर पक्षपाती हो सकते हैं। यही नहीं शिक्षकों के पसंदीदा छात्रों को ग्रेडिंग में 10% का फायदा होता है। यह दावा बेलफास्ट की क्वींस यूनिवर्सिटी और लंदन की गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी के शिक्षाविद् और मनोवैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में किया।

सोम, 24 मई 2021 - 01:45 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: london, final marks, Teachers, grading

Courtesy: Dainik Bhaskar

SSC

फोटो: The Indian Express

जारी हुए एसएससी CGL- 2018 के फाइनल मार्क्स

एसएससी CGL 2018 भर्ती परीक्षा के फाइनल मार्क्स जारी हो चुके हैं। परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग के मुताबिक अप्रैल 30 तक अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन जून 4 से जून 9, 2019 के बीच, टियर-II सितम्बर 11 से सितम्बर 13, 2019 के बीच, टियर-III दिसंबर 29, 2019 को हुआ था।

शनि, 17 अप्रैल 2021 - 04:53 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: SSC-CGL, SSC, SSC Exam, final marks

Courtesy: Live Hindustan