फोटो: The Indian Express
दिल्ली विश्वविद्यालय ने जून 7 तक स्थगित की अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा
दिल्ली विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि अंतिम सेमेस्टर/वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षाओं को जून 07 तक स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले यह परीक्षाएं मई 15 को होने वाली थी, लेकिन दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसे जून 01 कर दिया गया था। विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही नई डेट शीट जारी की जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते परीक्षाओं को ऑनलाइन और ओपन बुक माध्यम से लिया जाएगा।
Tags: Delhi university, final term exams, Exam, Final year exams
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटोः India TV
बंद के चलते पंजाब विश्वविधालय की फाइनल ईयर की परीक्षाएं हुई स्थगित
कृषि विधेयक के विरोध में सितम्बर 25 को हुए पंजाब बंद के चलते पटियाला में होने जा रही अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। बंद के कारण छात्रों का परीक्षा देने जाना संभव नहीं था, इसलिए परीक्षा की तारीख को सितम्बर 25 से आगे बढाकर अक्टूबर 14 कर दिया गया है। छात्र संशोधित टाइम टेबल को विश्वविधालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। विश्वविधालय के सितंबर 9 को जारी आदेश अनुसार अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑनलाइन-ऑफलाइन मिश्रित मोड में… read-more
Tags: Punjab, Final year exams, Farmer's Bill
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटोः Scroll.in
स्टेट यूनिवर्सिटीज में होंगी अब फाइनल ईयर की परीक्षाएं, सितंबर 30 से पहले कराने का आदेश
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को उच्चन्यायालय द्वारा फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आयोजित कराने की अनुमति मिल गई है। आयोग के संशोधित दिषानिर्देश अनुसार देश के 755 विश्वविद्यालयों में से 366 विश्वविद्यालयो में सितंबर 30 से पहले परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गई आदेश के बाद राज्य बोर्ड परीक्षाओं की दिनांक जारी कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लेते हुए यह भी कहा की जिन भी विश्वविद्यालयों को परीक्षा से सम्बन्धी कोई … read-more
Tags: UGC, Supreme Court, Final year exams
Courtesy: JANSATTA NEWS
फोटोः Dyslexia Daily
हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए आई अच्छी खबर, सितम्बर के अंत में आयोजित की जाएँगी फाइनल ईयर की परीक्षाएं
कोरोना महामारी के चलते फाइनल ईयर की परीक्षाएं काफी लम्बे समय से टल रही है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य-सहायता प्राप्त कॉलेजो और विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितम्बर अंत तक शुरू होंगी। बता दें की यह निर्णय सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति व परीक्षा नियंत्रको की एक बैठक के बाद लिया गया। जिसके बाद यह जानकारी अधिकारीयों द्वारा मँगलवार को साझा की गई। अधिकारीयों ने यह भी बताया कि परीक्षा में अमूमन 2 लाख छात्र हिस्सा… read-more
Tags: Haryana, Haryana Government, Coronavirus, Final year exams
Courtesy: AMARUJALA
फोटो: ANI
फाइनल ईयर परीक्षा देकर ही उत्तीर्ण होंगे युनिवर्सिटी के छात्र, सुप्रीम कोर्ट ने दिया परीक्षा करवाने का आदेश
कोरोना महामारी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के दिशा-निर्देशों को हरी झंडी देते हूए फाइनल ईयर की परिक्षाएं सितंबर 30 तक करवाने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने माना की राज्य सरकारें परीक्षा रद्द कर सकती हैं मगर यूजीसी बगैर परीक्षा लिए छात्रों को प्रमोट कर डिग्री नहीं दे सकती है। साथ ही कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को विशेष रियायतें मिलने की उम्मीद है।
Tags: Supreme Court, UGC, Final year exams
Courtesy: Prabhat Khabar