फोटो: Lokmat News
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को दिया डेंगू मरीजों के लिए बिस्तर आरक्षित करने का निर्देश
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जुलाई 28 को जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के मरीजों के लिए बिस्तर आरक्षित करने और अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में दवाओं का भंडार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि डेंगू फैलने के बीच मच्छरों के प्रजनन पर जुर्माना घरों के लिए 1,000 रुपये और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए 5,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।
Tags: Delhi, dengue cases, CM Arvind Kejriwal, reserve beds, Fine, Mosquito Breeding
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Wikimedia
वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में शख्स को मिला इंसान का नाखून
वंदे भारत एक्सप्रेस में एक चौंकाने वाली घटना में मुंबई-गोवा ट्रेन यात्रा के दौरान एक यात्री को खाने में इंसान का नाख़ून मिला । परेशान यात्री ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करके इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साझा कर दिया। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने मामले को फ़ौरन संज्ञान में लेते हुए इसके जवाब में भोजन की गुणवत्ता में गड़बड़ी के लिए कैटरर पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया… read-more
Tags: Vande Bharat, meal, traveling, catering company, Nail, Fine
Courtesy: Latestly News
फोटो: One India
Android एंटीट्रस्ट मामले में Google को भरना पड़ेगा ₹1,337 करोड़ का जुर्माना
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने आज फैसला सुनाया कि Google को निष्पक्ष व्यापार नियामक CCI द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का भुगतान करना होगा। NCLAT की दो सदस्यीय पीठ ने Google को निर्देश लागू करने और 30 दिनों में राशि जमा करने का निर्देश दिया। पिछले साल अक्टूबर में प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर प्रतिस्पर्धा को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उसपर करीब 2,200 करोड़ रुपये का… read-more
Tags: rs 1-337 crore, Fine, Google, NCLAT
Courtesy: Latestly News
फोटो: Twitter
दिल्ली सरकार ने दी राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाली बाइक टैक्सियों को चेतावनी
परिवहन विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बाइक टैक्सियों को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के उल्लंघन के अंतर्गत एग्रीगेटर्स को 1 लाख रुपये के जुर्माना देना होगा। विभाग द्वारा जारी एक सार्वजनिक सूचना के मुताबिक, पहले अपराध पर 5,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है, जबकि दूसरे अपराध पर 10,000 रुपये का जुर्माना और एक साल तक की कैद हो सकती है।
Tags: Delhi Government, Bike, Taxi, Fine
Courtesy: The Print
फोटो: Jansatta
विस्तार एयरलाइन ने अदा किये डीजीसीए द्वारा लगाए गए जुर्माने के 70 लाख रुपये
डीजीसीए ने पिछले साल अक्टूबर में विस्तारा एयरलाइंस पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था, जो भारत के पूर्वोत्तर भाग में कम सेवा वाले क्षेत्रों में अनिवार्य उड़ानों की न्यूनतम संख्या का संचालन नहीं कर रहा था। एक अधिकारी ने कहा, "एयरलाइन ने इस महीने जुर्माना अदा किया।" रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्तारा बागडोगरा से एक भी फ्लाइट ऑपरेट नहीं कर पाई जिसके चलते एयरलाइन पर जुर्माना लगाया गया।
Tags: Fine, imposed, Vistara Airlines, Flights
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Punjab kesari
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार पर लगाया 900 करोड़ का जुर्माना
दिल्ली सरकार पर एक मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 900 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना लैंडफिल साइट से कूड़े का कुशल निदान न होने और इससे बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर लगाया गया है।जुर्माने का मोल 300 रुपये प्रति मैट्रिक टन कचरे के हिसाब से तय किया गया है, जिसके तहत ट्रिब्यूनल ने 300 रुपये प्रति मैट्रिक टन के 900 करोड़ रुपए जुर्माने में दर्ज किए है। इन लैंडफिल साईट में गाजीपुर,भलस्वा और ओखला शामिल है।
Tags: Delhi Government, NGT, Fine, Waste management
Courtesy: Aajtak
फोटो: Janjwar
दिल्ली में अनिवार्य हुआ पीछे की सीट बेल्ट पहनना, पालन ना करने पर 1,000 रुपये का जुर्माना
अपने सड़क सुरक्षा प्रयासों को तेज करते हुए, दिल्ली यातायात पुलिस ने सितंबर 14 को लोगों को पीछे की सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। सीट बेल्ट ना पहनने पर 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। यह अभियान पिछले महीने सायरस मिस्त्री की मौत के बाद शुरू किया गया है। बता दें कि सायरस ने भी भी सीट बेल्ट नहीं पहनी थी जिसके कारण सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।
Tags: Back seat belt, Fine, Delhi, Vehicle
Courtesy: Money Control
फ़ोटो: News18hindi
सेबी ने राणा कपूर पर लगाया जुर्माना, निवेशकों को गलत तरीके से बॉन्ड बेचने का मामला
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी राणा कपूर पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है। दरअसल राणा कपूर ने यस बैंक के निवेशकों को गलत तरीके से बॉन्ड बेचा था जिसके बाद उन पर यह कार्यवाही की गई है। वहीं, सेबी ने कपूर से 45 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि भरने का निर्देश भी दिया है। हालांकि अभी तक कार्यवाही को लेकर राणा कपूर का बयान नहीं आया है।
Tags: Rana Kapur, Yes Bank, SEBI, Fine
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Novant Heath
दिल्ली में वापस लौटी कोरोना पाबंदियां, मास्क नहीं लगाने पर देना होगा 500 रुपये का जुर्माना
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि, सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। नियम का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना देगा होगा। जारी अधिसूचना के मुताबिक यह नियम निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। देश में फिर कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। देश में बीते 24… read-more
Tags: Delhi, wearing face mask, MANDATORY, Fine
Courtesy: Latestly News
फोटो: Newstrack
शकीरा पर लगा टैक्स चोरी का आरोप, हो सकती है जेल
सिंगर शकीरा पर 117 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें स्पेल की जेल में हवा खानी पड़ सकती है। शकीरा को कुल आठ वर्षों की जेल हो सकती है। बार्सिलोना के प्रॉसीक्यूटर ने मांग की है कि शकीरा पर 24 मिलियन यूरो का फाइन लगना चाहिए। शकीरा ने वर्ष 2012 से 2014 तक की कमाई का टैक्स भुगतान नहीं किया है।
Tags: Shakira, tax, Fine, Jail
Courtesy: AajTak