fine art

फोटोः The Art of Education

पेंटिंग, ड्राइंग में है सुनहरे भविष्य का अवसर

वर्तमान समय में युवा अपने पेंटिंग, ड्राइंग जैसे कला को निखारने एवं उसमें अपना करियर बनाने के लिए बैचलर ऑफ फाइन आर्ट की तरफ आर्कषित हो रहे हैं।  इस कोर्स में छात्र नृत्य, चित्र, फोटोग्राफी, फिल्म, वास्तुकला, आदि की शिक्षा प्राप्त करते हैं। चार वर्षों का बैचलर ऑफ फाइन आर्ट 12वी के बाद से शुरू कर सकते हैं। इसके जरिए युवाओं में कला का विकास होता है, जिससे उन्हें बेहतर भविष्य का मौका मिलता है।

सोम, 27 सितंबर 2021 - 07:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: drawing art, Painting, fine art course, Career

Courtesy: TV9 Bharatvarsh