Fire

फ़ोटो: Indiatoday

दिल्ली के नरेला में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 22 गाड़िया तैनात

दिल्ली के नरेला स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में मई 14 की देर शाम आग लग गई जिसपर काबू पाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियों को तैनात किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि हमें रात करीब 9.10 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसे मध्यम श्रेणी की आग घोषित किया है।

रवि, 15 मई 2022 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Plastic Factory, Massive Fire, fire brigade

Courtesy: Amar ujala

surat fire

फोटोः Times Now

गुजरात के एक पैकेजिंग यूनिट में लगी आग, फायर ब्रिगेड द्वारा राहत बचाव कार्य जारी

सूरत के कडोदरा इलाके में स्थित एक पैकेजिंग यूनिट में अक्टूबर 18 की सुबह को आग लग गई। अचानक से आग लगने पर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे मजदूर भय के कारण अपनी जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से कूदने लगे। इस दुर्घटना में दो मजदूरों के मौत हो चुकी है। फायर ब्रिगेड द्वारा हाइड्रोलिक लिफ्ट से लोगों को नीचे उतारा गया। प्रशासन के अनुसार अब तक 125 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। 

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 05:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: surat packaging unit, Fire, RESCUE OPERATION, fire brigade

Courtesy: AajTak News

दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक फायर ट्रक का एरिजोना की ट्यूसों फायर डिपार्टमेंट ने किया प्रदर्शन

एरिजोना की ट्यूसों फायर डिपार्टमेंट ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक फायर ट्रक का प्रदर्शन किया जो लगातार परीक्षण में रही इस ट्रक को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था। इस इलेक्ट्रिक-फायरट्रक को वोल्वो के पेंटा इलेक्ट्रिक ड्राइवलाइन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसमें सोनार, कैमरा और ड्रोन के साथ कई आधुनिक फीचर्स और उपकरणों से लैस किया गया है। यह फायरट्रक दुनिया भर के अग्निशमन-विभागों को अपनी ईंधन लागत को कम करने के साथ ही शून्य कार्बन-उत्सर्जन और… read-more

रवि, 04 अप्रैल 2021 - 06:02 PM / by Shruti

Tags: World first fire truck, fire brigade, Volvo, Automobiles, environment friendly

Courtesy: DRIVESSPARKS NEWS