फोटो: India TV News
अमेरिकी स्कूल पर हमला: नैशविले में प्राथमिक संस्थान में महिला द्वारा की गई गोलीबारी में 3 बच्चों सहित 6 की मौत
अमेरिका में बंदूक हिंसा की एक और घटना में मार्च 27 को नैशविले के एक निजी क्रिश्चियन ग्रेड स्कूल में गोलीबारी में कम से कम तीन बच्चे और तीन वयस्क मारे गए। पुलिस से मुठभेड़ के बाद संदिग्ध की भी मौत हो गई है। सभी तीन बच्चों को द कॉवनेंट स्कूल में गोली लगने से ज़ख़्मी हुए थे, जो कि एक प्रेस्बिटेरियन स्कूल था। पीड़ितों को मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
Tags: us nashville gun violence, Death, Gunman, Fire, School
Courtesy: Asianet News
फोटो: Aajtak
पुलिस, सीआरपीएफ टीम पर आतंकियों ने की फायरिंग; सिपाही घायल: जम्मू-कश्मीर
अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में पुलिस/सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर हुए आतंकी हमले में कम से कम एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। तलाशी अभियान चल रहा है। पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के दारहल इलाके के परगल में अगस्त 11 को सेना की एक कंपनी के अड्डे पर घुसपैठ करने की कोशिश में दो आतंकवादियों के हमले में सेना के 3 जवान शहीद हो गए थे… read-more
Tags: Jammu and Kashmir, Terrorists, Fire, CRPF
Courtesy: Lokmat News
फोटो: TOI
पटना सिविल कोर्ट में सुबूत के तौर पर पेश किए गए बम में हुआ धमाका, एक हवलदार और एक दारोगा घायल
पटना सिविल कोर्ट में अचानक हुए धमाके से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके में एक हवलदार और एक दरोगा घायल हो गया। जख्मी दरोगा को इलाज के लिए भेज दिया गया है। धमाका तब हुआ जब पुलिसकर्मी बतौर सबूत बम को कोर्ट में लेकर पहुंचे थे। अगम कुआं थाने की पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया था। इस विस्फोटक को कोर्ट में दिखाने के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे थे। बरामद किए गए विस्फोटक को कोर्ट रूम में रखा गया था, लेकिन तभी अचानक एक विस्पोटक में धमाका हो गया।
Tags: Court, Patna, Civil, Bomb, Fire
Courtesy: Amar ujala
फोटो: NDTV News
पटना स्पाइसजेट फ्लाइट: बीच हवा में इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की एक उड़ान आज तकनीकी खराबी के कारण विमान में आग लगने की सूचना देने के बाद पटना हवाई अड्डे पर लौट आई। उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के इंजन में आग लगने की सूचना मिली। कई मिनट हवा में मँडराने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। स्पाइसजेट विमान ने लगभग 12.10 बजे उड़ान भरी थी। विमान में यात्रा कर रहे 185 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Tags: patna airport, spicejet flight, Fire, Passengers
Courtesy: Jansatta News
फ़ोटो: Jansatta
असम के नगांव में पुलिस थाने में आग लगाने वालों के घर चले बुलडोजर
असम के नगांव जिले में मई 2 को एक शख्स की कथित तौर पर हिरासत में मौत के बाद भीड़ ने एक पुलिस थाने आग लगा दी थी। मई 3 को प्रशासन ने आरोपियों के घर बुलडोज़र चलवा दिए। आग लगाने वाले पांच परिवारों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगजनी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाक़ी लोगों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।
Tags: Assam, Ngaanv, Fire, buldozer
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: DownToEarth
हिमाचल के माकड़ी वन में आसमानी बिजली गिरने से लगी आग
हिमाचल प्रदेश अंतर्गत माकड़ी में आसमानी बिजली गिरने से जंगल में आग लग गई। जिस कारण पूरा क्षेत्र आग की चपेट में आ गया। इसके अलावा वन संपदा को भी काफी नुकसान हुआ है। लेकिन स्थानीय लोगों ने और वन विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग को बुझाने के लिए कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पूरी तरह से जुटे हैं।
Tags: Makadi, Thunder, Fire, Woods
Courtesy: News18
फोटो: The Daily Voice
त्रिकुटा पर्वत से सटी हुई पहाड़ियों में लगी आग के कारण हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित: वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मई 16 को बताया कि कटरा माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा पर्वत से सटी हुई पहाड़ियों में पिछले 3 दिनों से लगी आग के कारण जम्मू के सांजी छत हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित रहेंगी। वन विभाग और माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा आग बुझाने के लिए वायु सेना (Air Force) को भी अलर्ट जारी किया गया है।
Tags: Vaishno Devi, Fire, Administration, Canceled, Helicopter Service
Courtesy: ZEE News
फोटो: Twitter
मुंडका अग्निकांड: मृतकों के परिजनों को मिलेंगे दो-दो लाख रुपये, घायलों को 50,000 रुपये का मुआवज़ा : पीएम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मई 13 मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंज़िला इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की जान चली गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अरविन्द केजरीवाल ने आग की त्रासदी पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए घोषणा की है कि पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, जिन्होंने अपनी जान गंवाई,… read-more
Tags: Delhi, Fire, Announcement, two lakh rupees
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Network India Crime
वैष्णो देवी मार्ग में यात्री बस में आग लगने से चार की मौत, 22 घायल: जम्मू
कटरा से जम्मू जा रही एक बस में कटरा से 1.5 किमी दूर खरमल के पास आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए। एडीजीपी जम्मू ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद पता चला कि आग का मूल इंजन था, जो बाद में पूरी बस में फैल गया। एक ट्वीट में, केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा: घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों को आर्थिक और अन्यथा हर संभव मदद… read-more
Tags: Mata Vaishno Devi, yatri bus, Fire
Courtesy: Punjab Kesari
फ़ोटो: Cartoq
इलेक्ट्रिक स्कूटर में लग जाने वाली आग की वजह आई सामने, जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट
ई स्कूटरों में लगातार आग लग जाने का कारण सामने आ गया है। केंद्र द्वारा गठित जांच समिति ने पाया है कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बैटरियों के सेल में खराबी के कारण आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। जांच समिति ने देश में लगभग सभी इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग की घटनाओं में बैटरी सेल या डिजाइन में खराबी का पता लगाया है। बता दें केंद्र सरकार इन वाहनों के निर्माताओं पर बैटरियों की गुणवत्ता दुरुस्त करने के लिए दबाव डाल सकती है।
Tags: E Scooter, Fire, investigation, EV Cell
Courtesy: Amar ujala