firing solar flares

फोटो : DW

सूरज से लगातार निकल रहीं भयानक सौर लपटें, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

सूरज से लगातार भयानक सौर लपटों के उत्पन्न होने के कारण पावर ग्रिड और धरती का चक्‍कर काट रहे उपग्रहों को हानि हो सकती है। वैज्ञानिकों के अनुसार कई लपटें सीधे धरती की तरफ आ रही है। इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने बताया कि सूरज में नवंबर 1 से अब तक 3 बार भारी विस्‍फोट हुआ है। इस विस्फोट का नाम कोरोनल मास इजेक्शन है। इसके कारण अंतरिक्ष में गैस का गुबार और चुंबकीय क्षेत्र भी उतपन्न होता है। 

शुक्र, 05 नवंबर 2021 - 04:15 PM / by Surbhi Shaw

Tags: coronal mass ejections, firing solar flares, Earth, science news

Courtesy: navbharat times