फोटो: India TV News
भारतीय एयरलाइंस अकासा एयर की मुंबई से पहली उड़ान, सिंधिया ने शुरू किया परिचालन
भारत की बिल्कुल नई एयरलाइन अकासा एयर ने आज मुंबई-अहमदाबाद रूट पर अपनी पहली उड़ान के साथ परिचालन शुरू किया। इसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने MoS जनरल विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) के साथ किया। जुलाई 22 से इस उड़ान और इसकी अन्य वाणिज्यिक उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई थी। अकासा एयर आज से मुंबई और अहमदाबाद के बीच 28 साप्ताहिक उड़ानों की पेशकश करके… read-more
Tags: akasa air, Indian Airlines, First Flight, mumbai ahmedabad route
Courtesy: Khabar Abhi Tak Live
फोटो: Newstrack
Akasa Air Flight Schedule: अगस्त 7 को अपनी पहली उड़ान भरेगी अकासा एयरलाइन
अकासा एयरलाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पहली कमर्शियल फ्लाइट का संचालन अगस्त 7 को मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर किया जायेगा। मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइन अकासा एयर सितंबर 15 से चेन्नई-मुंबई मार्ग पर नियमित रूप से अपनी उड़ानों के संचालन की शुरुआत करेगी। इसके अलावा अगस्त 13 और अगस्त 19 से कम्पनी बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई मार्गों पर उड़ानों का संचालन शुरू… read-more
Tags: akasa air, First Flight, schedule, routes
Courtesy: Latestly News
फोटो: Patrika
हज: दो साल के बाद जम्मू कश्मीर से 145 तीर्थयात्रियों के साथ रवाना हुई पहली उड़ान
सऊदी अरब जाने वाली पहली हज 2022 फ्लाइट हज यात्रियों को लेकर आज श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रवाना हुई। कोविड महामारी के कारण दो साल के लिए निलंबित रहने के बाद सऊदी अरब की वार्षिक मुस्लिम तीर्थयात्रा इस साल फिर से शुरू हो रही है। हज फ्लाइट से 145 जम्मू-कश्मीर तीर्थयात्री मदीना जा रहे हैं। उड़ानें जून 20 तक केंद्र शासित प्रदेश से सऊदी अरब के लिए कुल 5,737 तीर्थयात्रियों को ले जाएगी।
Tags: Hajj, First Flight, Srinagar, covid hiatus
Courtesy: Jetvital