फोटो: Peeping Moon
रिलीज हुआ ट्रांसजेंडर श्री गौरी सावंत बनी सीरीज 'ताली' का फर्स्ट लुक
सुष्मिता ने आज सोशल मीडिया पर आने वाली सीरीज 'ताली' से अपना फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस लुक में सुष्मिता माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए हुए नजर आ रही हैं। सुष्मिता ने फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा, "ताली - बजवाऊँगी !" मराठी फिल्म निर्माता रवि जाधव द्वारा निर्देशित, यह शो पुणे में प्रोडक्शन में चला गया है। उनके नवंबर के अंत तक इस सीरीज को खत्म करने की उम्मीद है।
Tags: Sushmita sen, first look, shri gauri sawant, tali
Courtesy: Latestly News
फोटो: Passenger Self Service
टेकऑफ़ से पहले अकासा एयर ने जारी किया ग्राउंड क्रू का पहला लुक
अरबपति राकेश झुनझुनवाला की कम्पनी अकासा एयर ने अगस्त पांच को अपने ग्राउंड क्रू का पहला लुक जारी किया है। अकासा एयरलाइन ने ट्विटर पर अपने ग्राउंड क्रू की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारा ग्राउंड क्रू आपकी सेवा के लिए यहां है! #ourFirstAkasa #AkasaCrewLook।" बता दें कि अकासा एयर की पहली वाणिज्यिक उड़ान अगस्त 7 को बोइंग 737 मैक्स विमान का इस्तेमाल करके मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर अपनी पहली… read-more
Tags: akasa air, unveils, first look, ground crew, before takeoff
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Latest Bollywood News
रिलीज हुआ फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स ' का फर्स्ट लुक पोस्टर
फिल्म एक विलेन के दूसरे भाग 'एक विलेन रिटर्न्स' का पोस्टर आज जारी कर दिया गया है। फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पोस्टर में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी तारा सुतरिया मास्क निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। इसे जुलाई 29 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। सभी एक्टर्स ने इस फिल्म में अपने किरदार को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है… read-more
Tags: first look, ek villain returns, released, Theaters
Courtesy: Enavabharat
फ़ोटो: Indiatoday
रणदीप हुड्डा की फिल्म "स्वतंत्र वीर सावरकर" का फर्स्ट लुक आउट
अभिनेता रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्म "स्वतंत्र वीर सावरकर" का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी "वीर सावरकर" के जीवन की कहानी है जिसे प्रोड्यूस संदीप सिंह और आनंद पंडित कर रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन जाने माने डायरेक्टर महेश मांजरेकर कर रहे है। फैंस इस बात से भी अचंभित है की वीर सावरकर के लुक में रणदीप हुड्डा बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे है। वहीं, जानकारी है की फिल्म की शूटिंग अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी।
Tags: Randeep Hooda, Veer Savarkar, first look
Courtesy: News18hindi
फोटो: Guruji Tech
टाटा ने पेश किया इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट 'कर्वव', साल 2023 में होगी बाजार में लॉन्च
टाटा मोटर्स ने अप्रैल 6 को अपनी बहुप्रतीक्षित कॉन्सेप्ट कार 'कर्वव' पेश की। कंपनी इस नई एसयूवी को साल 2023 में चलाने की तैयारी में है। कंपनी द्वारा एसयूवी कॉन्सेप्ट 'कर्वव' का टीजर जारी कर दिया गया है। हालांकि कम्पनी ने अभी इसकी कीमत के विषय में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी के मुताबिक नई इलेक्ट्रिक कार के साथ नई तकनीक वाला पावरफुल पावरट्रेन दिया जाएगा।
Tags: tata curvv, first look, Launch
Courtesy: India.Com
फोटो: Jagran Images
जारी हुआ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से अभिनेत्री आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक
आलिया भट्ट आज मार्च 15 को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। आलिया भट्ट के प्रसंशक जन्मदिन के साथ फिल्म ब्रम्हास्त्र के लिए भी बेस्ट विशेस दे रहे हैं। आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ब्रम्हास्त्र के फर्स्ट लुक वाले टीजर को रिलीज किया है। इस वीडियो में आलिया भट्ट के साथ रणवीर कपूर की भी हलकी सी झलक देखने को… read-more
Tags: Alia Bhatt, Brahmastra, first look
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: The Times of India
ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म "शर्माजी नमकीन" की रिलीज डेट हुई जारी
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म "शर्माजी नमकीन" ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मार्च 31 को रिलीज होगी। ये जानकारी फरहान अख्तर ने ट्वीटर पर फिल्म का पोस्टर जारी कर दी है, जिसमें ऋषि कपूर का फर्स्ट लुक भी सामने आया है। बता दें कि ऋषि कपूर का निधन फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हो गया था। ऋषि कपूर के निधन के बाद उनका रोल परेश रावल ने… read-more
Tags: Rishi Kapoor, Bollywood, first look, Release Date
Courtesy: ABP Live
फोटो: TV9 Bharatvarsh
सामने आया 'गंगूबाई काठियवाडी' के ट्रेलर से पहले अजय देवगन का लुक
अजय देवगन की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में अजय देवगन सिर पर टोपी, व्हाइट पैंट-शर्ट और हल्के रंग का ब्लेजर पहने दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में अजय देवगन सलाम करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर फरवरी चार को रिलीज किया जायेगा। फिल्म गंगूबाई काठियवाडी के निर्देशक संजय लीला भंसाली है। इस फिल्म अजय देवगन के साथ आलिया भट्ट… read-more
Tags: Gangubai Kathiawadi, trailer, first look
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Twitter
रिलीज हुआ दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म 'जेम्स' का पोस्टर
कन्नड़ सिनेमा के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म 'जेम्स' का पोस्टर जनवरी 27 को जारी कर दिया गया है। पुनीत राजकुमार का पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पोस्टर में पुनीत एक फौजी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर देखने के बाद दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म जेम्स का पोस्टर पुनीत की पत्नी अश्विनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Tags: Puneeth Rajkumar, movie james, first look
Courtesy: News 18
फोटो: Koimoi
ऋतिक रोशन के जन्मदिन के दिन जारी हुआ फिल्म 'विक्रम वेधा’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक
ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'विक्रम वेधा' का फर्स्ट लुक जनवरी 10 को जारी कर दिया गया है। इसे ऋतिक के जन्मदिन के दिन जारी किया गया है। ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में ऋतिक डैशिंग और रफ एंड टफ लुक में नज़र आ रहे हैं। फिल्म 'विक्रम वेधा' में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
Tags: Hritik Roshan, Vikram Vedha, first look
Courtesy: TV9 Bharatvarsh