फ़ोटो: Hindustan times
बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई "गॉडफादर", जानिए कितना रहा कलेक्शन
टॉलीवुड के सुपरस्टार चिरंजीवी की हालिया रिलीज फिल्म "गॉडफादर" बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फ्लॉप साबित हो गई है। जानकारी है कि अक्टूबर 5 के ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने कोई खास कलेक्शन नहीं किया था। अब अक्टूबर 6 का कलेक्शन गिरकर सिर्फ 13 करोड़ पर आ गया है। फिल्म का 2 दिन का कुल कलेक्शन 33 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। यह आंकड़े सभी भाषाओं को मिलकर दर्ज किए गए है।
Tags: The Godfather, Chiranjeevi, flop, Box office collection
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: News18hindi
लाइगर: फ्लॉप होने के बाद अभिनेता विजय देवरकोंडा व निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने उठाया बड़ा कदम
अभिनेता विजय देवरकोंडा ने लाइगर फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है लेकिन उनकी पहली फिल्म ही फ्लॉप साबित हो गई है। ऐसे में लाइगर व विजय की आगामी फिल्म "जन गण मन" के निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने अभिनेता के साथ मिलकर एक बड़ा फैसला किया है। लाइगर में प्रोड्यूसर्स की भरपाई करने के लिए विजय और पुरी जगन्नाथ ने अगली फिल्म "जन गण मन" के लिए अपनी फीस छोड़ने का फैसला किया है।
Tags: Vijay devarkonda, puri Jagannath, liger, flop
Courtesy: Zeenews
फ़ोटो: Tollywoodnet
अब बॉयकॉट ट्रेंड के चलते "लाइगर" भी हो रही है फ्लॉप, दूसरे दिन की कमाई से पासा पलटा
अभिनेता विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म "लाइगर" ने ओपनिंग डे तो अच्छा खासा मार्केट बनाया था, लेकिन अब फ्लॉप होती नजर आ रही है। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 33.12 करोड़ रुपये की कमाई की। देश में 5 भाषाओं में रिलीज होने के बावजूद दूसरे दिन मात्र 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। बता दें कि फिल्म को हिंदी पट्टी में अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही, जिसका कारण बॉयकॉट ट्रेंड हो सकता है।
Tags: Vijay devarkonda, liger, Bollywood, flop
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Indian express
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई तापसी पन्नू की फिल्म "दोबारा"
अगस्त 19 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म "दोबारा" बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई है। ओपनिंग से ही "दोबारा" का कलेक्शन गिरता ही जा रहा है, जबकि फिल्म को क्रिटिक्स के रिव्यू अच्छे मिले हैं। आलम ये है कि जहां अगस्त 21 को फिल्म ने 1.24 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं, अगस्त 22 को 49 लाख रुपये और अगस्त 23 को फिल्म का कारोबार मजह 48 लाख रुपये हुआ है।
Tags: Tapsee Pannu, dobaaraa, flop, Box office collection
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: India Today
आयुष्मान खुराना की फ़िल्म अनेक हुई फ्लॉप, नहीं कर पाई कमाई
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' ने इस शुक्रवार दस्तक दी है। हालांकि फिल्म की ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। अनुभव सिन्हा की इस फिल्म को बहुत ही खराब ओपनिंग मिली। शुक्रवार को 2.11 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ खुली उनकी नई फिल्म ‘अनेक’ ने शनिवार को 2.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ थोड़ी उम्मीद जरूर बंधाई लेकिन रविवार का कलेक्शन गिरकर दो करोड़ रुपये के नीचे गिरकर 1.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
Tags: Anek, ayushman khurana, film, flop
Courtesy: Amar ujala