फोटो: The Times of India
त्योहार के दौरान रोटी की कीमत में हुआ इजाफा, दाम में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी
त्योहारों की शुरुआत होते ही रसोई में आटे के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। बीते एक महीने में आटे कीमत में 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण गेंहू के बढ़ते दाम है। खुदरा बाजार में गेहूं के दाम बढ़ रहे है, जिससे आटे के दामों में इजाफा हो रहा है। गेहूं के दाम 3 प्रतिशत बढ़ने के कारण ही आटे के दाम बढ़े है। खुदरा बाजार में ब्रांडेड आटा 33 से 40 रुपये प्रति किलो हुआ है।
Tags: business, Wheat, flour, Price Hike
Courtesy: ABP Live