फोटो: Dainik Bhaskar
अप्रैल-मई के बीच महंगाई घटकर 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान
मॉर्गन स्टैनली रिपोर्ट के अनुसार थोक महंगाई अप्रैल- मई के बीच उछलकर 9.1% पर हो सकती है जबकि खुदरा महंगाई घटकर 3.9% पर रहने का अनुमान है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच महंगाई में उछाल से अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है। दूसरी ओर खाने पीने के दाम में कमी होने की संभावना है। कंज़्यूमर प्राइस इंडेक्स में कमी होने के संकेत मिल रहे हैं। कोर सेक्टर के डेटा में उछाल आने से औद्योगिक उत्पादन दर में बढ़ोतरी होगी।
Tags: RETAIL INFLATION, Food Demand, FOOD PRICES, reduce
Courtesy: Dainik Bhaskar