Trade Union celebrate Black Day on May 26

फोटो: The Wire

श्रमिक संगठनों ने किया मई 26 को "काला दिवस" मनाने का आवाहन

श्रमिक संघों के एक संयुक्त मंच द्वारा मई 26 को ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिवस’ मनाने का आवाहन किया गया है। इस दिन 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन मिलकर अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी पहनने के साथ कला झंडा भी फहराएंगे। इसके साथ ही वे अपनी मांगों में मुफ्त टीकाकरण, गरीबों को मुफ्त राशन और 7,500 रुपये प्रतिमाह की नकद सब्सिडी, तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी जैसे कई मांगों को शामिल किया है। 

शुक्र, 21 मई 2021 - 10:02 AM / by Shruti

Tags: Trade Union, Black Day, may 26th, Democracy, Food Subsidy

Courtesy: The Print

Om birla

फ़ोटो: Getty images

ख़त्म होगी संसद की कैंटीन के खाने पर मिलने वाली सब्सिडी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जनवरी 19 को बताया कि सांसदों को संसद की कैंटीन में मिलने वाले खाने पर लगी सब्सिडी को पूर्णतः हटा दिया गया है। बिरला ने यह जानकारी संसद के आगामी बजट सत्र से पहले मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताई। कैंटीन के खाने पर मिलने वाली इस सब्सिडी के हटाए जाने से लोकसभा सचिवालय सालाना आठ करोड़ तक की बचत कर सकता है। कोरोनाकाल के चलते बजट सत्र जनवरी 29 से चालू होगा।

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 06:31 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: parliament, Food Subsidy, Om Birla

Courtesy: AMARUJALA NEWS