फोटो: Navbharat Times
कतर में वर्ल्ड कप जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लियोनल मेसी को गिफ्ट की जर्सी
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को फरवरी 6 को बेंगलुरु में YPF पाब्लो गोंजालेज के अध्यक्ष द्वारा लियोनेल मेस्सी जर्सी भेंट की गई। अर्जेंटीना ने हाल ही में मेसी के नेतृत्व में 36 साल बाद फीफा विश्व कप जीता। आखिरी विश्व कप में अर्जेंटीना ने अतिरिक्त समय के दूसरे भाग की समाप्ति पर सभी वर्ग समाप्त करने के बाद, अर्जेंटीना ने पेनल्टी पर अंतिम 4-2 से जीत हासिल की।
Tags: Football, PM Narendra Modi, lionel messi jersey, gift
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Maarc
क़तर में होगा लियोनेल मेसी का आखिरी फीफा विश्व कप, दिग्गज खिलाड़ी ने की घोषणा
दुनिया के महानतम फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने एलान किया है कि, इस साल कतर में होने वाला फीफा वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। यह घोषणा उन्होंने अर्जेंटीना के पत्रकार सेबास्टियन विग्नोलो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान की है। इसमें उन्होंने कहा निश्चित रूप से यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा और मैंने पहले ही फैसला ले लिया है। बता दें कि, मेसी 4 विश्व कप खेल चुके है और 164 मैचों में 90 गोल दाग चुके हैं।
Tags: Lionel Messi, FIFA World Cup, retirement, Football
Courtesy: Amar ujala
फोटो: CNBC
इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 174 की मौत
इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा हुई है जिसमें 174 लोगों की जान चली गई है। वहीं अस्पताल में कई लोगों को भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। ये हिंसा मैच के दौरान हुए विवाद को लेकर बढ़ी है। मामले में जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो पुलिस वाले भी है। स्टेडियम में बढ़े विवाद को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
Tags: Football, Indonesia, violence, Death
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: India TV News
नवंबर में होने वाले फीफा विश्व कप में भाग लेने वाले प्रशंसकों के लिए अनिवार्य हुई कोविड -19 परीक्षण रिपोर्ट
फुटबॉल की शीर्ष संस्था फीफा ने देश में बढ़ते मामलों की दर से लड़ने के लिए कतर में भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रशंसकों के लिए कोविड-19 परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। फीफा विश्व कप 2022 20 नवंबर से शुरू होगा जिसमें 32 देश मंच पर चमकेंगे। 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी आगंतुकों को लोगों की गतिविधियों और स्वास्थ्य की स्थिति पर नज़र रखने वाला एक सरकार द्वारा संचालित फ़ोन एप्लिकेशन एहतराज़ भी डाउनलोड करना होगा।
Tags: Football, fifa world cup 2022, Covid-19, test reports, MANDATORY
Courtesy: News 70 Today
फोटो: Latestly
फीफा ने किया भारत के सुनील छेत्री को सम्मानित, जारी की उनके जीवन और करियर पर तीन-एपिसोड श्रृंखला
विश्व फुटबॉल शासी निकाय फीफा ने भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री के जीवन और करियर पर उनकी उपलब्धियों और गोल स्कोरिंग कारनामों के सम्मान में तीन-एपिसोड की श्रृंखला 'कैप्टन फैंटास्टिक' जारी की है। फीफा ने घोषणा करते हुए कहा कि तीन एपिसोड उसके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फीफा+ पर उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छेत्री की इस उपलब्धि तारीफ करते हुए कहा कि, इससे भारत में इस खेल की लोकप्रियता… read-more
Tags: Football, FIFA, honours, Sunil Chhetri, releases, series
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Sky Sports
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फंसे मुश्किल में, अमेरिकी मॉडल ने दर्ज कराया रेप का मामला
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 13 साल पुराने रेप केस मामले में परेशानी में पड़ सकते है। मॉडल ने इस मामले में अमेरिकी अदालत में यूएस कोर्ट ऑफ अपील में बर्खास्तगी की धारा के तहत याचिका दायर की है। इस मामले में कुछ समय पूर्व ही रोनाल्डो को अदालत ने बरी किया था, जिसके बाद मॉडल फिर अदालत की शरण में है। मॉडल का कहना है कि वर्ष 2009 में रोनाल्डो ने एक होटल में उनका रेप किया था।
Tags: Football, Cristiano Ronaldo, sports
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
मनीषा कल्याण ने रचा इतिहास, UEFA चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बनीं
मनीषा कल्याण यूईएफए चैंपियंस लीग में पदार्पण करने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई हैं। मनीषा ने अगस्त 18 को अपोलोन लेडीज एफसी के लिए डेब्यू किया। इस क्वालिफाइंग मैच में भारत की मनीषा को 60वें मिनट में साइप्रस की मारिलने जॉर्जिया के स्थान पर सब्सिटियूट के रूप में खेलने के लिए भेजा गया। मनीषा ने इस मैच में अपोलन ने रिगास को 3-0 से पराजित किया। अब अगस्त 21 को अपोलन का सामना एफसी ज्यूरिख फ्राएन… read-more
Tags: Football, manisha kalian, first Indian footballer, uefa champions league
Courtesy: India TV
फोटो: News18
फीफा द्वारा बैन किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, केंद्र को दिया कदम उठाने का निर्देश
फीफा ने एआईएफएफ पर बैन लगाया जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि एआइएफएफ का निलंबन हटाना होगा। इसके साथ ही फीफा भारत में विश्व कप का आयोजन करने का फैसला भी रद्द न करे। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में केंद्र को जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि फीफा के साथ दो बैठकें हुई है जिसमें विश्व कप का आयोजन भारत में कराने का काम जारी है।
Tags: FIFA, FIFA World Cup, Supreme Court, Football
Courtesy: Zee News
फोटो: Menxp
यजुवेंद्र चहल क्रिकेट को फुटबॉल और टेनिस की तरह ‘शॉर्ट्स’ पहन कर खेलने के पक्ष में नहीं
भारत के अनुभवी लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल क्रिकेट को फुटबॉल और टेनिस की तरह ‘शॉर्ट्स’ पहन कर खेलने के पक्ष में नहीं हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे में जीत के बाद जब चहल से पूछा गया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए क्या क्रिकेट को भी ट्राउजर (पतलून) की जगह ‘हाफ पैंट’ पहन कर खेला जाना चाहिए तो उन्होंने इस विचार को खारिज कर दिया।
Tags: Yajuvendra chahal, Cricket, Shorts, Football
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Scroll.in
भारतीय नैशनल फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री पर FIFA बना रहा है खास सीरीज
भारतीय नैशनल फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री पर फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) एक खास सीरीज बना रहा है। इस सीरीज का कुछ हिस्सा बेंगलुरु में फिल्माया जा रहा है क्योंकि वह वहां रह रहे हैं। जबकि कुछ हिस्सा दिल्ली में शूट हुआ है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं और जहां वह बड़े हुए हैं। जबकि कुछ हिस्सा दिल्ली में शूट हुआ है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं और जहां वह बड़े हुए हैं।
Tags: Sunil Chhetri, Football, FIFA, Delhi, Shooting
Courtesy: Hindustan