Sunil Chhetri

फ़ोटो: Scroll.in

भारतीय नैशनल फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री पर FIFA बना रहा है खास सीरीज

भारतीय नैशनल फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री पर फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) एक खास सीरीज बना रहा है। इस सीरीज का कुछ हिस्सा बेंगलुरु में फिल्माया जा रहा है क्योंकि वह वहां रह रहे हैं। जबकि कुछ हिस्सा दिल्ली में शूट हुआ है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं और जहां वह बड़े हुए हैं। जबकि कुछ हिस्सा दिल्ली में शूट हुआ है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं और जहां वह बड़े हुए हैं।

शनि, 18 जून 2022 - 04:36 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Sunil Chhetri, Football, FIFA, Delhi, Shooting

Courtesy: Hindustan

Football

फोटो: Olympics

भारत के पूर्व कप्तान ने संविधान को मान्यता दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के चुनाव कराने की मांग करते हुए पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान भास्कर गांगुली ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है। उन्होंने अपने पैनल द्वारा निर्मित संविधान को मान्यता दिलानी की मांग भी की है। इस संबंध में भास्कर ने कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा को पत्र लिखकर कहा कि संविधान का मसौदा जनवरी 2020 को सौंपा गया था, तभी से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है।

मंगल, 17 मई 2022 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: Supreme Court, Supreme Court of India, Football

Courtesy: AajTak News

Lionel Messi

फोटो: Barca Blaugranes

कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लियोनल मेसी

दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनके साथ टीम के तीन अन्य खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लियोनल मेसी के क्लब पीएसजी क्लब ने उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चारों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है। इस कारण ये चारों खिलाड़ी टीम से दूर रहेंगे। 

रवि, 02 जनवरी 2022 - 08:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Lionel Messi, Football, Coronavirus, sports

Courtesy: Dainik Bhaskar

Sofiane Lokar

फोटो: US Day News

फुटबॉल मैच के दौरान हार्ट अटैक से हुई युवा खिलाड़ी की मौत

अल्जीरिया में लीग 2 में Mouloudia Saida और ASM Oran के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान अल्जीरिया के युवा फुटबॉलर सोफियाने लौकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। Mouloudia की टीम के कप्तान सोफियाने बीच मैच में अपनी ही टीम के खिलाड़ी से टकरा गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था। मैदान में वापस लौटने के बाद अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इसका घटना का एक… read-more

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 08:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Football, Sofiane Lokar, sports, Death

Courtesy: ZEE NEWS HINDI

Violence

फोटो: Sky Sports

फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े समर्थक, मैदान में लगी आग

फ्रेंच कप में दिसंबर 17 को लियोन और पेरिस एफसी के बीच खेले गए मैच में हाफ टाइम के दौरान मैदान में दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते ही यह झड़प भारी हिंसा में बदल गई और मैदान में आगजनी भी हुई। भारी हिंसा के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया। मैदान में हुई आगजनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  

रवि, 19 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: French Cup, Football, violence, Viral video

Courtesy: News 18 Hindi

Bayern Munich Vs Barcelona

फोटो: Barca Blaugranes

यूएफा चैंपियंस लीग से बाहर हुई बार्सिलोना

यूएफा चैंपियंस लीग में दिसंबर आठ को खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना को बॉयर्न म्यूनिख के खिलाफ़ 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ बार्सिलोना इस लीग से से भी बाहर हो गई है। पांच बार की चैंपियंस लीग विजेता टीम के लीग से बाहर होने पर प्रशंसकों हैरान हैं। बॉयर्न म्यूनिख ने मुकाबले में शुरू से ही बार्सिलोना पर दबाव बनाए रखा। 17 साल बाद बार्सिलोना लीग के नॉकऑउट स्टेज में पहुंचने में असफल हुई। 

गुरु, 09 दिसम्बर 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: UEFA, Barcelona, Football, sports

Courtesy: India TV News

Cristiano Ronaldo

फोटो: The Independent

800 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 800 गोल करने का बड़ा रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने दिसंबर दो को आर्सेनल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भी सबसे ज्यादा गोल उन्हीं के नाम हैं। रोनाल्डो ने हाल ही में ईरान के अली देई के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

शुक्र, 03 दिसम्बर 2021 - 08:35 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Cristiano Ronaldo, recorD, Football, sports

Courtesy: News 18 Hindi

Novy Kapadia

फोटो: The Quint

भारतीय फुटबॉल की आवाज नोवी कपाड़िया का निधन

भारतीय फुटबॉल की आवाज माने जाने वाले नोवी कपाड़िया का 68 वर्ष की उम्र में नवंबर 18 को निधन हो गया। उन्हें पिछले काफी समय से मोटर न्यूरोन की समस्या थी। बतौर पत्रकार और कमेंटेटर उन्होंने कई फीफा विश्व कप कवर किए थे। उन्हें भारतीय फुटबॉल से भी काफी लगाव था। उन्होंने भारतीय फुटबॉल पर 'Barefoot to Boots' नामक एक किताब भी लिखी थी। उनके निधन के बाद कई जानी मानी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

शुक्र, 19 नवंबर 2021 - 06:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Novy Kapadia, Football, Death, National

Courtesy: Aaj Tak News

Cristiano Ronaldo

फोटो: Sportico.com

साल 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर बने रोनाल्डो

फोर्ब्स द्वारा जारी की गई एक लिस्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर हैं। रोनाल्डो ने 2021 में करीब 922 करोड़ रुपये की कमाई की है। गौरतलब है कि रोनाल्डो ने 2020 में 858 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फोर्ब्स की इस सूची में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दूसरे जबकि नेमार तीसरे स्थान पर काबिज हैं। 

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 04:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Cristiano Ronaldo, Forbes, Football, sports

Courtesy: News 18 Hindi

Cristiano Ronaldo

फोटो: Telegraph India

सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में रोनाल्डो ने यह उपलब्धि हासिल की है। इस मैच में दो गोल कर उन्होंने ईरान के अली देई के 109 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोनाल्डो के नाम अब 111 इंटरनेशनल गोल हो गए हैं। 

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 02:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Cristiano Ronaldo, Football, sports

Courtesy: NDTV News