फ़ोटो: Newstrack
भारत पहुंचे इटली के विदेश मंत्री माइओ, भारतीय विदेश मंत्री संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
इटली के विदेश मंत्री लुइगी डी माइओ, उच्चस्तरीय अधिकारी और कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मई 6 को भारत पहुंचे है जहां वे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। माइओ भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगे और बेंगलुरु की यात्रा के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री वासवराज बोम्मई से भी मिलेंगे। जानकारी है की माइओ 2020-24 कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
Tags: foreign Minister of Italy, Dr S Jaishankar, India visit
Courtesy: Amar ujala