palika bazar

फोटो: Wikipedia

अमेरिका ने भारतीय बाजारों पर नकली सामान बेचने का लगाया आरोप, 42 में से 35 बाजारों का स्तर घटिया मिला

भारत स्थित दिल्ली के पालिका बाजार, मुंबई के हीरा पन्ना बाजार और कोलकत्ता के किद्दरपुर बाजार को अमेरिका की ट्रेड अथॉरिटी ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। अथॉरिटी के मुताबिक इन बाजारों में काफी खराब क्वालिटी का सामान बेचा जा रहा था। ये कदम अमेरिकी ब्रांड्स के  डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़े बेचने की शिकायत के बाद उठाया है। इसके साथ ही अथॉरिटी ने इंडिया मार्ट और कुछ अन्य ई-कामर्स वेबसाइट को भी ब्लैक लिस्ट में डाला है।

रवि, 27 फ़रवरी 2022 - 02:20 PM / by Abhishek Kumar

Tags: illegal business, Foreign trade, shopping

Courtesy: Dainik Bhaskar