Fossil

फ़ोटो: TechRadar

Fossil Gen 6 Venture Edition की स्ट्रैप में रीसाइकिल बोतल और इको लेदर का किया गया है इस्तेमाल

फेमस वॉच ब्रांड Fossil ने बाते दिनों में अपनी Gen 6 सीरीज की नई स्मार्टवॉच Fossil Gen 6 Venture Edition को भारत में लॉन्च किया था। बता दें कि इस स्मार्टवॉच में जिस स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया है, उसे रीसाइकिल बोतल और इको लेदर का इस्तेमाल करके बनाया गया है। Fossil के इस स्मार्टवॉच को भारत में 23,995 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका SpO2 सेंसर यूजर्स को उनके शरीर में ब्लड ऑक्सीजन स्तर को ट्रैक करता है।

शनि, 02 जुलाई 2022 - 05:55 PM / by Pranjal Pandey

Tags: fossil, Smartwatch, Recycle, Venture

Courtesy: Jagran

Fossil

फ़ोटो: Gsmarena

फॉसिल जेन 6 स्मार्टवॉच का हाइब्रिड वेरिएंट जून 27 को होगा लॉन्च

फॉसिल जेन 6 स्मार्टवॉच का हाइब्रिड वेरिएंट जून 27 को लांच होने जा रहा है। इस स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ 2 सप्ताह तक चलेगी। फॉसिल जेन 6 हाइब्रिड कॉल और टेक्स्ट, हेल्थ ट्रैकिंग सेंसर, और कई प्रीव्यू फीचर के साथ बाजार में कदम रखेगी। फॉसिल वियरेबल में 1.28-इंच की AMOLED डिस्प्ले 416×416 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह Wear OS 2 पर चलता है और इसमें Google Assistant का सपोर्ट भी मिलता है।

रवि, 26 जून 2022 - 06:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: fossil, Hybrid, Smartwatch, Wearos

Courtesy: News18

Tetrapodophis amplectus

फोटो: SciTechDaily

डायनासोर की दुनिया में था चार पैरों वाला सांप

डायनासोर के समय में चार पैरों वाले सांप के बारे में वैज्ञानिक लंबे समय से खोज कर रहे थे। इसे लेकर कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ अलबर्टा में बायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर माइकल काल्डवेल की स्टडी में खुलासा हुआ कि "डोलिचोसॉर" नामक छिपकली को वैज्ञानिक चार पैरो वाला सांप समझ रहे थे। स्टडी में सामने आया कि इसमें सांप की बेसिक संरचनाएं नहीं है। स्टडी को जर्नल ऑफ सिस्टेमैटिक पैलियोन्टोलॉजी में प्रकाशित किया गया है।

मंगल, 30 नवंबर 2021 - 05:35 PM / by रितिका

Tags: snake, fossil, Study

Courtesy: Aaj tak News

Dinosaur

फोटो: Discovery

उज़्बेकिस्तान में मिले 9 करोड़ साल पुराने डायनासोर के अवशेष

हम बचपन से ही डायनासोर के अस्तित्व के बारे में सुनते आए हैं। डायनासोर को लेकर उज़्बेकिस्तान के वैज्ञानिकों ने उनकी एक नई प्रजाति Carcharodontosaurian का खुलासा किया है। इसका नाम Ulughbegsaurus Uzbekistanensis रखा है। इस प्रजाति के अवशेष उज़्बेकिस्तान के रेगिस्तान में मिले हैं। दावा किया जा रहा है कि यह करीब 9 करोड़ साल पहले धरती पर रहते थे। साथ ही यह डायनासोर यूरोप से ईस्ट एशिया तक फैले हुए थे।

शुक्र, 10 सितंबर 2021 - 01:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: dinosaurs, fossil, Uzbekistan, Thar Desert

Courtesy: Zee News

Rhino Fossils discovered in china

फ़ोटो: Times of India

जिराफ़ से बड़े हुआ करते थे गैंडे, चीनी वैज्ञानिकों ने किया दावा

चीन में गैंडों की प्रजातियों के बारे में एक खुलासा हुआ है। चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस के वैज्ञानिकों ने बताया है कि 2.65 करोड़ साल पहले गैंडे, जिराफ से भी ज़्यादा लंबे होते थे। जिनका वज़न 21 टन के करीब होता था। ऐसे ही गैंडो के जीवाश्म चीन के वैज्ञानिकों ने खोजे हैं। एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये गैंडे बिना सींग के होते थे और ये पूरे एशिया में फैले हुये थे।

सोम, 21 जून 2021 - 04:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: China, Rhinoceros, Giraffe, fossil

Courtesy: Dainik Bhaskar