Thug

फोटो: BBC

सरकारी अधिकारी बनकर प्रवासी भारतीयों की करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरकारी अधिकारी बनकर प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) से ठगी करने के लिए फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाने के आरोप में एक महिला समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ओखला में संचालित कॉल सेंटर पर एक अगस्त को छापा मारा। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से 20 मोबाइल फोन, 11 कंप्यूटर, 10 हेडफोन और एक वाई-फाई राउटर जब्त किया गया है।

बुध, 03 अगस्त 2022 - 08:47 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Thug, Online, Delhi, Fraud, Diaspora, NRI

Courtesy: News18

Fraud

फ़ोटो: Security Magzine

भारत को डिजिटल फ्रॉड के जरिए आर्थिक नुकसान पहुंचाना चाहता है चीन, कई घोटालो का पुलिस ने किया भंडाफोड़

भारत ने हाल ही में क्रिप्टो-मुद्रा लेनदेन के माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी को पकड़ा है। इनमें से ज्यादातर घोटालों में चीनी नागरिक या फर्म शामिल थे। उन्होंने ऐसे मामलों में कम से कम आधा दर्जन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया। आठ दोषियों की गिरफ्तारी से आईएफएसओ को पता चला कि वे चीनी आवेदनों के जरिए कर्ज देने के बहाने लोगों से रंगदारी वसूलते थे। इन एप पर जुटाई गई जानकारी से वे कर्जदारों को ब्लैकमेल करते थे। 

मंगल, 28 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: India, China, Crypto, Fraud, App

Courtesy: Jagran

Bitcoin

फ़ोटो: Investopedia

क्रिप्टो एक्सचेंज घोटाले में निवेशकों के डूबे एक हजार करोड़ रुपये

CloudSEK,  AI कंपनी ने दावा किया है कि  क्रिप्टो एक्सचेंज घोटाले में कई भारतीय निवेशकों का रुपया डूबा है, जिसकी अनुमानित राशि करीब एक हजार करोड़ रुपये है। कंपनी का अनुमान है कि ये वो निवेशक है जो अपनी पॉकेट मनी बचाकर या फिर घर खर्च में कटौती कर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं। Chainalysis रिपोर्ट के अनुसार भारत का क्रिप्टो बाजार जुलाई 2020 से जून 2021 तक 641% बढ़ा है।

मंगल, 21 जून 2022 - 07:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: CloudSEK, AI, Indian Investor, Crypto Currency, Fraud

Courtesy: Jagran

Rishabh pant

फोटो: Mid-Day

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हुए धोखा धड़ी का शिकार

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के साथ हरियाणा के एक खिलाड़ी मृणांक सिंह ने 1.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। मृणांक ने ऋषभ को महंगी घड़ियां दिलाने की पेशकश की, जिसके बदले पंत से गहने व कई अन्य सामान लिया। मृणांक ने ऋषभ को बताया कि उसका महंगी घड़ियां, बैग आदि बेचने का कारोबार है, जहां से वस्तुएं उपलब्ध करा सकता है। मृणांक वर्तमान में मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में धोखा देने के आरोप में बंद है।

मंगल, 24 मई 2022 - 02:40 PM / by रितिका

Tags: Rishabh Pant, Delhi Capitals, IPL, Fraud

Courtesy: AajTak News

enforcement department

फोटो: JournalsOfIndia

ईडी ने फर्जी तरीके से बैंक को 155 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाली कंपनी पर की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी महेश टिंबर प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशक की 7.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। कंपनी पर बैंक को 155 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। कंपनी पर आरोप है कि बैंक अधिकारियों की मिली भगत से कंपनी ने गलत तरीके से ये राशि ट्रांसफर की थी। इस मामले में महेश टिंबर, कंपनी के निदेशक अशोक कुमार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज है।

शुक्र, 25 मार्च 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Enforcement Department, Bank fraud, Bank, Fraud

Courtesy: ABP Live

Cyber criminal

फोटो: Aaj Tak

मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर की 25 करोड़ रूपयों की ठगी

शाहदरा पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए सौ महिलाओं से ठगी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाइजीरियन भी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और टैबलेट सहित छह बैंक डेबिट कार्ड और पांच स्वाइप मशीन को जब्त किया गया है। आरोपी 35 व उससे अधिक उम्र की सौ महिलाओं को झूठ बोल कर अपने जाल में फंसाकर उनसेे मजबूरी के नाम पर पैसों की मांग करते थे। 

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 04:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Fraud, Fake account, Cyber Crime

Courtesy: Amar Ujala News

MONSON MAVUNKAL

फोटो: Hindi Since Independence

नकली कलाकृतियों का संग्रहालय बना करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

केरल में 54 वर्षीय मोनसन मवुंकल को फर्जी आइटम्स का संग्रहालय खोल लोगों से करोड़ों की ठगी करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल क्राइम ब्रांच की जांच में सभी कलाकृतियों के फर्जी होने की पुष्टि की गई है। मोनसन अपनी प्रभावशाली वेबसाइट के जरिए खुद को एजुकेशनिस्ट, वर्ल्ड प्रमोटर और अभिनय का शौकीन बता कर लोगों को संग्रहालय में मौजूद फर्जी आइटम्स में निवेश करने के लिए फंसाया… read-more

शुक्र, 01 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Kerala Police, Crime, Fraud, Museum of Natural history

Courtesy: Dainik Bhaskar

RBI Guidelines

फोटो: Shortpedia

आरबीआई ने केवाईसी अपडेशन से जुड़ी धोखाधड़ी की गतिविधियों में वृद्धि के खिलाफ दी चेतावनी

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में केवाईसी अपडेशन से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों में वृद्धि के बारे में नागरिकों को आगाह किया है। आरबीआई ने कहा, "जनता के सदस्यों को चेतावनी दी जाती है कि वे खाता लॉगिन विवरण, व्यक्तिगत जानकारी, केवाईसी दस्तावेजों की प्रतियां, कार्ड की जानकारी, पिन, पासवर्ड, ओटीपी आदि को अज्ञात व्यक्तियों या एजेंसियों के साथ साझा न करें।" आरबीआई ने कहा कि केवाईसी प्रक्रिया सरलीकृत किया गया है।

मंगल, 14 सितंबर 2021 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: RBI, guidelines, Fraud

Courtesy: India.Com

Arrested

फोटो: IP LEADERS

फ्रेंचाइजी देने के नाम पर नकली वेबसाइट बना लोगों से ठगते थे लाखों रुपये

दिल्ली की साइबर सेल पुलिस ने बड़ी ब्रांड की नकली वेबसाइट बना फ्रेंचाइजी देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एक महिला द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने प्लान बना कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दिल्ली,फरीदाबाद,लुधियाना सहित कई जगहों पर छापेमारी भी की गई है। बता दें कि आरोपी हल्दीराम,अमूल,पतंजलि जैसी नामी ब्रांडों की फर्जी साइट बनाकर लोगों से लाखों रुपये ठगते थे।

रवि, 05 सितंबर 2021 - 08:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Delhi Crime, Cyber Crime, Fraud, Delhi Cyber Cell

Courtesy: Times now hindi

JEE MAIN Exam

फोटो: Newstrack

जेईई मेन्स परीक्षा में धोखाधड़ी की सूचना, 20 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने में कथित अनियमितताओं की शिकायत पर सीबीआई ने अगस्त 29 को दिल्ली समेत देश भर में 20 जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई ने कथित अनियमितताओं के लिए इन्फिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा कि  संस्थान के निदेशकों, सहयोगियों और दलालों और परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मचारियों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ… read-more

शुक्र, 03 सितंबर 2021 - 11:41 AM / by सपना सिन्हा

Tags: JEE MAIN, Fraud, CBI

Courtesy: ZEE News