फोटो: Nation World News
फ्रेंच ओपन: 3 बार की चैंपियन सेरेना को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची 21 साल की रिबाकिना
कजाखिस्तान की एलिना रिबाकिना ने 3 बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराकर फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर किया है। रिबाकिना ने सेरेना को 6-3 और 7-5 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। साल 2016 के बाद से सेरेना फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं जा पाई है। अब अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए रिबाकिना को आगे अनास्तासिया का सामना करना होगा।
Tags: Serena Williams, French Open, Quarterfinals, Tennis Tournament
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: INDIAN EXPRESS
चोट के कारण रोजर फेडरर ने लिया फ्रेंच ओपन नहीं खेलने का फैसला
नाओमी ओसाका के फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने भी टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की। मई 5 को तीसरा मैच होने के बाद उनके घुटनों में दिक्कत हो गई थी। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "अपनी टीम से बातचीत करने के बाद ही मैंने हटने का निर्णय लिया।… read-more
Tags: Roger Federer, French Open, injury, Lawn Tennis
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटोः Stream Telly
20 हज़ार दर्शको की मौजूदगी में होगा फ्रेंच ओपन, 27 सितम्बर से शुरू
फ्रांस में बढ़ते कोरोना मामलो के बावजूद सितम्बर 27 से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में दर्शको को आने की इजाज़त दे दी गई है। फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने सितंबर 7 को बताया कि स्टेडियम में रोज़ाना 20 हज़ार दर्शको को आने की अनुमति दी जायगी। आयोजनकर्ताओ ने हेल्थ प्रोटोकाल्स भी जारी किये जिसके तहत प्रत्येक खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट हर पांचवे दिन होगा अथवा टूर्नामेंट से जुड़े हर व्यक्ति को बायो सिक्योर बबल में प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट करवाना पड़ेगा… read-more
Tags: French Open, Coronavirus, France, TENNIS
Courtesy: DAINIK BHASKAR