Sri Lanka  Fuel Crisis

फोटो: National Duniya

श्रीलंका ईंधन संकट: सरकार ने की आज से स्कूलों के लिए सप्ताह भर की छुट्टी की घोषणा

ईंधन संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने जुलाई तीन को कहा, देश भर के सभी सरकारी स्कूलों में 4 से 8 जुलाई तक अवकाश रहेगा। स्कूल के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति कम होने पर मंत्रालय के अधिकारियों, प्रांतीय शिक्षा सचिवों और अन्य अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। सरकार ने स्कूलों को बंद करने के साथ ही उनसे ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अपील की है।

सोम, 04 जुलाई 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Sri Lanka, Fuel Crisis, Holiday, Schools

Courtesy: India.Com

People to get limited fuel in Mizoram

फोटो: The Statesman

मिजोरम में वाहनों को सीमित मात्रा में ही मिलेगा ईंधन

असम-मिजोरम सीमा विवाद के बाद से नेशनल हाईवे 306 बंद है, जिससे मिजोरम में ईंधन की कमी हो गई है। ऐसे में मिजोरम सरकार ने लोगों को एक सीमित मात्रा में ही ईंधन देने का फैसला किया है। मिजोरम सरकार कर इस फैसले के तहत बाइक को पांच, कार को 10 और 12 और आठ पहिया वाहनों को 50 लीटर तेल ही दिया जा सकेगा। ईंधन की कालाबाजारी रोकने के लिए कंटेनर में तेल देने पर भी रोक लगाई गई है। 

रवि, 08 अगस्त 2021 - 08:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Assam, Mizoram, Fuel Crisis, politics

Courtesy: Zee News Hindi