Chernobyl power plant

फोटो: OneIndia.com

रूस ने किया चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर कब्ज़ा

दुनिया के सबसे भीषण चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर फरवरी 24 को रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के एक सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को ये जानकारी दी। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी बल चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें, अप्रैल 1986 में यूक्रेन की राजधानी कीव से 130 किलीमीटर दूर स्थित चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र में एक परमाणु… read-more

शुक्र, 25 फ़रवरी 2022 - 02:45 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Fukushima Nuclear Power Plant, Chernobyl, Russian Army, captured, Ukraine Russia Crisis

Courtesy: Aaj Tak

Earthquake In Japan

फोटो: The Statesman

जापान में आया भूकंप, 7.1 तीव्रता के साथ कांप गई फुकुशिमा की धरती

जापान में फरवरी 13 की देर शाम भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 7.1 नापी गई है। तीव्रता से आए इस भूकंप का अधिक असर मियामी और फुकुशिमा में देखने को मिला। हालांकि इस भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है लेकिन टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी ने कहा कि भूकंप के चलते देश के 8,60,000 घरों की बिजली सप्लाई बंद हो गई है। भूकंप का केंद्र राजधानी टोक्यो से करीब 306 किलोमीटर दूर जमीन से 60 किमी गहराई में था।

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 08:47 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Japan, Earthquake, Fukushima Nuclear Power Plant

Courtesy: Dainik Bhaskar