फ़ोटो: The Quint
सोनिया गांधी के निचली श्वास नली में ‘फंगल इन्फेक्शन’, नाक से खून के बाद अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष की निचली श्वास नली में ‘फंगल इन्फेक्शन’ का पता चला है। कोरोना संक्रमण का सामना कर रही सोनिया गांधी को जून 12 को दोपहर के बाद नाक से खून निकालने के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। सोनिया को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में जून 23 के दिन ED के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना है।
Tags: Congress, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, fungle infection, ED
Courtesy: Jagran
फोटो: The Weather Channel
सामने आया व्हाइट फंगस से फूड पाइप और आंत में छेद होने का पहला मामला
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दुनिया का पहला ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें व्हाइट फंगस से छोटी और बड़ी आंत तथा फूड पाइप में छेद हो गया है। कैंसर की बीमारी से एक महीने पहले ही ठीक हुई 49 वर्षीय महिला को मई 13 को अस्पताल में भर्ती किया गया था, उन्हें पेट दर्द, उल्टी होने और कब्ज की समस्या थी। फिलहाल महिला का ऑपरेशन कर दिया गया है और अब उनकी हालत में सुधार है।
Tags: white fungus, antifungal drugs, fungle infection, post-covid
Courtesy: IndiaTv
फोटो: YOUTUBE
गेंदे के फूल से किया जा सकता है दाद, खाज, खुजली का इलाज
आयुर्वेद के अनुसार गेंदे के फूल और उसकी पत्तियों के इस्तेमाल से दाद-खाज-खुजली की समस्या दूर हो जाती है। गेंदे का फूल स्किन से जुडी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। गेंदे में भरपूर मात्रा में एंटी फंगल और एंटी एलर्जिक गुण मौजूद होते हैं जो दाद, खाज, खुजली को दूर करते हैं। दाद, खाज, खुजली को दूर करने के लिए गेंदे के फूल को पीसकर प्रभावित जगह पर लगाएं। बाद में इसे ठंडे पानी से धो दें।
Tags: marrigold flower, itching, fungle infection
Courtesy: DAILYHUNT