फोटो: Healthline
चमकदार सेब खाने से हो सकता है मौत का खतरा: स्टडी
दिल्ली यूनिवर्सिटी, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी और कनाडा के रिसर्चर्स द्वारा की गई एक स्टडी में सामने आया कि स्टोरहाउस में रखे 13% सेबों में कैंडिडा ऑरिस पाया गया, जो एक तरह का फंगस है। इस फंगस से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा होता है। Medicalnewstoday के अनुसार कैंडिडा ऑरिस से होने वाले संक्रमण के लक्ष्णों को पहचानना मुश्किल होता है। अगर ये पूरे शरीर या खून में फैल जाए तो मौत का खतरा भी हो सकता है।
Courtesy: AajTak News
फोटो: Medical Dialogues
देश में पहला 'ग्रीन फंगस' का मामला आया सामने
मध्य प्रदेश के इंदौर से देश का पहला ग्रीन फंगस का मामला सामने आया है। इंदौर के अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के डिपार्टमेंट ऑफ चेस्ट डीसीजेज के प्रमुख डॉ. रवि दोषी के मुताबिक यह Aspergillosis infection है जो फेफड़ों पर असर करता है। बताया जा रहा है कि मरीज का पिछले 2 महीने कोरोना का इलाज चला जिससे ठीक होने के 10-15 दिन बाद उसे नाक से खून और बुखार आने पर अस्पताल ले जाया गया।
Tags: Green fungus, FUNGUS, Covid-19, Madhya Pradesh
Courtesy: Ndtv
फोटो: The Financial Express
ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद आया ज्यादा खतरनाक 'येलो फंगस'
गाजियाबाद से येलो फंगस का पहला मामला सामने आया है। ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब येलो फंगस आने से लोगों में दहशत का माहौल है। येलो फंगस के पहले मरीज का इलाज ईएनटी सर्जन बृज पाल त्यागी के अस्पताल में चल रहा है। इसके मुख्य लक्षण सुस्ती, भूख न लगना और वजन कम होना है। यह रोग बैक्टेरिया के कारण होता है इसिलए इससे बचाव के लिए आपको अपने घर के आसपास सफाई रखनी जरूरी है।
Tags: BLACK FUNGUS, white fungus, Yellow Fungus, FUNGUS
Courtesy: IndiaTv