Jairam Ramesh

फ़ोटो: Ndtv.com

G 23 मीडिया द्वारा बनाई गई एक पौराणिक कथा है - जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी से नाराज़ चल रहे नेताओं के समूह जी23 पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जी23 पर बयान देते हुए कहा कि जी23 का समूह पार्टी में "कभी अस्तित्व में नहीं था"और यह मीडिया द्वारा बनाई गई पौराणिक कथा है। वहीं, पार्टी छोड़ चुके नेताओं पर भी जयराम रमेश व पार्टी नेता दिग्विजय सिंह है निशाना साधा है। बता दें कि जी23 समूह के कई दिग्गज नेता इस्तीफा दे चुके है। 

बुध, 31 अगस्त 2022 - 02:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Jairam ramesh, G 23, Indian National Congress, media

Courtesy: Live hindustan

Manish Tewari

फ़ोटो: Indiatoday

कांग्रेस: आजाद को मिला मनीष तिवारी का समर्थन , बोले - "हम किरायेदार नहीं हिस्सेदार है"

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी ने मनीष तिवारी उतर आए हैं।  पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए मनीष ने कहा, " हमें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। मैंने इस पार्टी को 42 साल दिए हैं। मैं यह पहले भी कह चुका हूं, हम कांग्रेस के किरायेदार नहीं हैं, हिस्सेदार है।" उन्होंने यह भी कहा की कांग्रेस पार्टी को अपने आत्मनिरीक्षण की जरूरत है।

शनि, 27 अगस्त 2022 - 07:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Manish Tiwari, Gulam Nabi Azad, Indian National Congress, G 23

Courtesy: Zeenews

G 23

फ़ोटो: Money control

कांग्रेस: G-23 से अलग होते जा रहे हैं दिग्गज, कौन करेगा कांग्रेस की नैया पार

कांग्रेस पार्टी में दिग्गज नाराज नेताओं ने अपना एक समूह G 23 बनाया था, लेकिन अब वो भी टूटने की कगार पर आ गया है। दरअसल इस समूह के दो दिग्गज नेता कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके है। वहीं, पार्टी अन्य बचे नाराज नेताओं की बात नहीं सुन रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी की नैया पार लगना मुश्किल नजर आ रहा है।

शनि, 27 अगस्त 2022 - 02:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: G 23, Indian National Congress, Gulam Nabi Azad, Kapil Sibal

Courtesy: Live hindustan