फोटो: India Today
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जी23 नेताओं की हुई बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सितंबर 30 को अंतिम दिन है। इससे एक दिन पूर्व सितंबर 29 को कांग्रेस के जी23 नेताओं ने भी बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बैठक की गई। बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा हुई जिसके बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि अबतक किसी ने चुनाव के लिए नामांकन नहीं किया है। जी23 के नेता उम्मीदवार का नाम तय करेंगे।
Tags: President, Congress Party, Congress, G23 congress
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Indian Express
पार्टी के कई नेता G-23 से रखते हैं इत्तेफ़ाक: कपिल सिब्बल
कांग्रेस पार्टी के आलाकमान से नाराज़ चल रहे G-23 समूह के नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। G-23 के नेताओं को विद्रोही नहीं बल्कि पार्टी को विरासत की नज़र से देखने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि, "भले ही पत्र में 23 नेताओं ने ही हस्ताक्षर किए हों, लेकिन पार्टी में बहुत सारे लोग हैं जो इनकी बातों से इत्तेफाक रखते हैं।" साथ ही सिब्बल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी एकमात्र पार्टी है जो भाजपा का विकल्प बन सकती है।
Tags: Kapil Sibal, G23 congress, BJP
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Getty Images
G23 नेताओं की बैठक से फारुख अब्दुल्ला नाराज़, कहा कांग्रेस को रहना होगा एकजुट
कांग्रेस पार्टी से नाराज़ चल रहे G23 समूह के नेताओं की हालिया बैठक के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। अब्दुल्ला का कहना है कि कांग्रेस को आपसी मतभेद खत्म करके एकजुट रहना चाहिए व देश मे विभाजनकारी नीति अपनाने वालों के खिलाफ लड़ना चाहिए। फरवरी 28 के दिन कश्मीरी पंडितों द्वारा आयोजित एक समारोह में शामिल हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश की समस्याओं को सुलझाने का… read-more
Tags: Farukh abdullah, G23 congress, Indian National Congress
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Getty Images
कांग्रेस के G 23 नेताओं की बैठक सम्पन्न, कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
पार्टी की गतिविधियों से नाराज़ G 23 के नेताओं की दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई है। यह बैठक जम्मू में आयोजित की गई थी, जहां सभी नाराज़ नेताओं ने पार्टी के खिलाफ हुंकार भरी है। G 23 की बैठक में मौजूद दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा व कुछ लोगों को साजिश करने वाला बताया। उन्होंने कहा-"सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस पार्टी हमें कमजोर होती दिख रही है ,लेकिन हम सच बोलेंगे।"… read-more
Tags: G23 congress, Indian National Congress, Kapil Sibal
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Daily exclusive
कांग्रेस: जी 23 वाले नेताओं की बढ़ रही नाराज़गी, जम्मू में होगी आलाकमान की बैठक
कांग्रेस के अड़ियल रवैये से नाराज़ चल रहे पार्टी के ही कई दिग्गज नेता अब पार्टी को कोई कड़ा संदेश दे सकते है। दरअसल फरवरी 27 के दिन जम्मू में जी-23 नेताओं की संगठित बैठक बुलाई गई है जहां पार्टी से चल रही सभी की नाराज़गी पर कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है। गौरतलब है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नार्थ साउथ वाले बयान के बाद पार्टी में अंदरूनी हलचल है। जी-23 में मुख्य तौर पर भूपिंदर सिंह हुड्डा, कपिल सिब्बल, राज बब्बर, विवेक तन्खा… read-more
Tags: G23 congress, Indian National Congress, jammu, Rahul Gandhi
Courtesy: Dainik bhaskar