PM Modi

फोटो: Punjab Kesari

जी7 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी, अन्य नेताओं ने हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क में अर्पित की पुष्पांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में शहर पर परमाणु हमले में मारे गए लोगों की याद में बनाए गए हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क में आज पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘आज (रविवार) सुबह हिरोशिमा में शांति स्मारक संग्रहालय और हिरोशिमा शांति स्मारक पार्क गया।’’ पीएम नरेंद्र मोदी अपने दिन की शुरुआत शांति स्मारक संग्रहालय जाकर की, जहां उन्होंने… read-more

रवि, 21 मई 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: G7 Summit, PM Modi, pay floral tributes, hiroshima peace memorial park

Courtesy: IBC24

PM Modi

फोटो: Getty Images

साल 2024 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी जापान यात्रा के दौरान नई दिल्ली में अगली चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता आयोजित करने की भारत की इच्छा पर जोर दिया। पीएम मोदी, जिन्होंने तीन देशों की यात्रा शुरू की, G7 शिखर सम्मेलन में अपने पहले चरण में, QUAD नेताओं के साथ एक बंद दरवाजे की बैठक के दौरान भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के महत्व पर जोर दिया। विशेष रूप से, QUAD ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त… read-more

रवि, 21 मई 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: G7 Summit, PM Narendra Modi, meets, quad leaders, Japan

Courtesy: ABP Live

G7 summit

फ़ोटो: Buisness Standard

G-7 समिट के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी ने म्यूनिख में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

G-7 समिट के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी ने म्यूनिख में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा आज का दिन 26 जून आपातकाल की वजह से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में हो रहे रियल टाइम डिजिटल पेमेंट्स में से 40% ट्रांजेक्शन भारत में हो रहे हैं। आज का भारत “होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा” वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है। आज भारत ‘करना है’ ‘करना ही है’ और ‘समय पर करना है’ का संकल्प रखता है।

रवि, 26 जून 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: G7 Summit, India, PM, नरेंद्र मोदी, Munich

Courtesy: Amar ujala

Modi

फ़ोटो: Zee News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जर्मनी में होने वाले दो दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए होंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जर्मनी में होने वाले दो दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक और चर्चा भी करेंगे। बता दें कि 26 व 27 जून को होने वाले इस शिखर सम्मेलन में यूक्रेन-रूस युद्ध, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु सहित महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा होगी।

शनि, 25 जून 2022 - 03:08 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, modi, Jermany, India, G7 Summit

Courtesy: Amar ujala

G7 Summit

फोटो: iStock

दिसंबर में होगी जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक

जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक दिसंबर में आयोजित की जाएगी। इंग्लैंड का लिवरपूल शहर दिसंबर 10 से दिसंबर 12 तक इस बैठक की मेजबानी करेगा। ब्रिटेन की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है। इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, इटली, जापान, जर्मनी और यूरोपीय संघ के अलावा आसियान देशों के विदेश मंत्री भी हिस्सा लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में कोरोना, स्वास्थ्य और मानवाधिकार जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा की संभावना है। 

सोम, 22 नवंबर 2021 - 10:52 AM / by अमन शुक्ला

Tags: G7 Summit, National, World

Courtesy: UNI

Joe biden and boris Johnson

फोटो: Daily Sabah

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने की बात

 जी-7 देशों की अगस्त 24 को होने वाली वर्चुअल मीटिंग से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से अफगानिस्तान को लेकर बात की है। व्हाइट हाउस ने दोनो की बातों का खुलासा किया है। व्हाइट हाउस ने बताया कि उन्होंने हमारे राजनयिक और सैन्य कर्मियों द्वारा अपने नागरिकों, स्थानीय कर्मचारियों और अन्य कमजोर अफगानों को निकालने के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा की। जी-7 की मीटिंग के होस्ट भी जो बाइडन हैं।

मंगल, 24 अगस्त 2021 - 10:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: America, Britain, Afghanistan, G7 Summit

Courtesy: Amar Ujala News

G7 Summit

फोटो: TRIBUNE INDIA

पीएम मोदी ने जी7 को लोकतंत्र का बताया सहयोगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद, दुष्प्रचार और आर्थिक जबरदस्ती के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से लोकतंत्र और विचारों की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जी7 को सहयोगी बताया है। यह सम्मेलन ब्रिटेन के कॉर्नवाल में 11 से 13 तक हुआ। इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और खुले समाज पर दो सत्रों में संबोधन दिया। इस बैठक में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके और यूएस के नेता शामिल हुए। कोविड-19 आने के बाद पहली बार नेताओं ने… read-more

सोम, 14 जून 2021 - 11:23 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: pm modi speech, G7 Summit, meeting, Americans

Courtesy: Live Hindustan

PM Modi

फोटो: The Indian Express

ब्रिटेन में होने जा रही G7 समिट में शामिल नहीं होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत में कोरोना के हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 11 से 13 को G7 समिट के लिए ब्रिटेन नहीं जाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी को इस समिट में विशेष आमंत्रित के तौर पर शामिल होना था। भारत में कोरोना की दूसरी लहर जारी है रोजाना तीन लाख से ऊपर नए मामले सामने आ रहे हैं। कई राज्यों के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी देखी जा रही है।

बुध, 12 मई 2021 - 12:22 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: G7 Summit, PM Modi, Britian, Boris Johnson

Courtesy: Ndtv Hindi News