S jaishankar

फ़ोटो: Ndtv.com

सीमा समझौतों का सम्मान नहीं कर रहा चीन - एस जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पड़ोसी देश चीन के साथ सीमा मामलों को लेकर चिंता जताई है। विदेश मंत्री ने कहा कि गलवान घाटी में दोनों देशों की सेना के बीच हुई झड़प का असर अभी भी रिश्तों में मौजूद है और ऐसे में चीन सीमा समझौतों का सम्मान भी नहीं कर रहा है। बता दें कि एस जयशंकर ने यह बयान ब्राजील के साउ पाउलो में भारतीय समुदाय की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है। 

सोम, 22 अगस्त 2022 - 12:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: China, S Jaishankar, INDIA CHINA BORDER ISSUE, Galwan Valley

Courtesy: Live hindustan

Galwan Valley Dispute

फोटो: DNA India

गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर सच लिखने वाले चीनी नागरिक को आठ महीने की कैद

चीन के नागरिक और मशहूर ब्लॉगर को वर्ष 2020 में हुई भारत-चीन के बीच गलवान हिंसा पर चीनी सरकार के बयान से अलग लिखने के आरोप में 8 महीने कैद की सजा मिली है। सोशल मीडिया पर 25 लाख से अधिक फॉलोवर्स वाले ब्लॉगर किऊ को मई 31 को शहीदों को बदनाम करने के आरोप में 8 महीने कैद की सजा सुनाई गई। सजा मिलने के बाद 38 वर्षीय ब्लॉगर ने अपने कृत्य पर दुख जताया है। 

बुध, 02 जून 2021 - 02:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: China, Galwan Valley, India, World news

Courtesy: Hindi News 18

Solar Heated Military Tent

फोटो: Sonam Wangchuk Twitter

सेना के जवानों के लिए बनाया गया सोलर हीटेड मिलिट्री टेंट, -20° में भी बना रहेगा 15°तापमान

लद्दाख की गलवान वैली के समाजसेवी सोनम वांगचुक ने पहाड़ों पर तैनात रहने वाले सेना के जवानों के लिए ऐसा टेंट बनाया है, जो -20° में भी अंदर का तापमान 15° से 20° सेल्सियस बना रहेगा। इस टेंट में लगा हीटर सोलर एनर्जी को स्टोर कर उसे गर्म करेगा। इस टेंट का वजन 30 किलोग्राम से भी कम है और इस एक टेंट में 10 जवान रह सकते हैं। सोनम वांगचुक वही शख्स हैं जिनके ऊपर फिल्म थ्री इडियट्स में आमिर खान ने रैंचो (सोनम वांगचुक) की भूमिका निभाई थी। 

शनि, 20 फ़रवरी 2021 - 04:28 PM / by Shruti

Tags: Military Tent, Indian Army soldiers, Made in India, Galwan Valley

Courtesy: Bhaskar News

China confession on Galwan Valley

फोटो: Dainik Bhaskar

चीन ने किया स्वीकार, गलवान घाटी में मारे गए थे उनके सैनिक

चीन के सरकारी समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के हवाले से अपनी रिपोर्ट के अनुसार पहली बार स्वीकार किया है की पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जून 15 2020 को भारतीय सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में चीन की सेना के पांच अधिकारी और सैनिक मारे गये थे। चीनी सेना ने गलवान संघर्ष में अपने सैनिकों के मारे जाने की स्वीकारोक्ति उस वक़्त की है जब पैन्गॉन्ग लेक से भारत और चीन के सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया जारी है 

शुक्र, 19 फ़रवरी 2021 - 04:32 PM / by Shruti

Tags: Galwan Valley, China, India, China Confession

Courtesy: OUTLOOK HINDI NEWS