फोटो: Patrika
चीन ने LAC पर तैनात किए 50 हजार से अधिक जवान, भारतीय सेना हुई सतर्क
चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 50 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है। चीन द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल कर भारतीय सेना पर नजर रखने की जानकारी मिली है। पिछले वर्ष गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बावजूद कई स्थानों पर चीन की ओर से निर्माण कार्य चल रहा है। भारतीय सेना चीन की इन हरकतों पर नजर रखे हुए है। चीन की निगरानी के लिए जल्द ही भारतीय सेना इजराइली और भारतीय ड्रोन को भी शामिल करेगी।
Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, Galwana valley disputes, LAC, Indian Army soldiers
Courtesy: Jagran news
फोटोः Lallantop
गलवान घाटी में हुई झड़प को चीनी राजदूत ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण घटना
जून 2020 को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच झड़प को चीनी राजदूत सुन वेइडोंग ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा "चीन और भारत के बीच 70 साल पहले कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के साथ ही दोनों देशों के द्विपक्षीय सम्बन्धों की परीक्षा हुई है ,जिससे वो और मजबूत हुए है। यह किसी भी वक़्त किसी एक चीज़ से ख़राब नहीं होनी चाहिए।" इस नयी सदी में भी दोनों देशों के संबंध पीछे जाने के बजाय आगे ही बढ़ते रहना चाहिए।
Tags: Galwana valley disputes
Courtesy: NDTv Hindi