Eknath shinde and uddhav Thackeray

फ़ोटो: Opindia

गणेश विसर्जन के दौरान भिड़े उद्धव - शिंदे समर्थक, चल गई गोलियां

महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों के बीच भिड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी है कि इस झड़प में शिंदे पक्ष के विधायक सदा सर्वनकर ने फायरिंग की है। पुलिस ने उद्धव के 5 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ठाकरे पक्ष की ओर से की गई शिकायत के आधार पर विधायक सर्वनकर समेत उनके 8 समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

सोम, 12 सितंबर 2022 - 01:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Uddhav Thackeray, Eknath Shinde, ganesh utsav, Firing

Courtesy: Aajtak News

Ganesh Utsav

फोटो: Latestly

महाराष्ट्र में गणेशोत्सव-दही हांडी और मुहर्रम के लिए हटाई गई कोरोना गाइडलाइन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक समीक्षा बैठक में घोषणा करते हुए कहा कि गणेशोत्सव, दही हांडी और मुहर्रम के आगामी उत्सवों के लिए कोविड-19 के दौरान जो भी प्रतिबंध थे, उन्हें हटा दिया गया है। हालंकि इस दौरान सभी प्रकार के नियमों का पालन किया जाना चाहिए। इस बैठक में डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ हिस्सा… read-more

शुक्र, 22 जुलाई 2022 - 12:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Covid-19, restrictions, ganesh utsav, muharram, dahi handi, Eknath Shinde, Maharashtra

Courtesy: Prabhat Khabar

Ganesh utsav

फोटो: India.com

बेंगलुरु में मात्र तीन दिन तक मनाया जाएगा सार्वजनिक गणेश उत्सव

बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के कमिश्नर गौरव गुप्ता ने सितंबर 7 को गणेश उत्सव के संबंध में कुछ प्रतिबंधों की सूचना दी है। बेंगलुरु में गणेश उत्सव सार्वजनिक रूप से तीन दिन से अधिक नहीं होगा साथ ही प्रतिमा विसर्जन के दौरान धार्मिक जुलूस की मनाही होगी। इससे पूर्व कनार्टक सरकार ने राज्य में पांच दिनों तक सार्वजनिक गणेश उत्सव मनाने की छूट दी है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि पर्यावरण फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का निर्माण करें।

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 08:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Bangalore, ganesh utsav, Covid-19, Coronavirus

Courtesy: India.Com

ganesh utsav

फोटो:THE NEW INDIAN EXPRESS

गणेश चतुर्थी के उत्सव पर लगी रोक से नाराज हुए संजय, बोली यह बड़ी बात

कुछ दिनों पहले बीजेपी सांसद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने चेतावनी दी है. संजय ने कहा की अगर त्योहारों पर रोक लगाई जाएगी तो हिंदू समुदाय के लोग चुप नहीं बैठेंगे. संजय ने ये भी कहा कि 'टीआरएस सरकार एमआईएम के इशारो पर नाचती है. संजय ने कहा' 'बाल गंगाधर तिलक के आदर्शों का पूरी तरह से पालन करते हुए हिंदू समुदाय के लोग गणेश उत्सव को पुरे उत्साह के साथ मनाने के लिए तैयार है|

शुक्र, 21 अगस्त 2020 - 12:33 PM / by सपना सिन्हा

Tags: bandi sanjay, ganesh utsav, BJP

Courtesy: newstrack