Chocolate Ganesha

फोटोः TV9 Bharat

10 शेफ ने 10 दिनों में 200 किलो से ज्यादा की चॉकलेट से बनाई भगवान गणेश की मूर्ति

रेस्तरां और चॉकलेट व्यवसायी हरजिंदर सिंह कुकरेजा ने सितंबर 9 को इंस्टाग्राम पर चॉकलेट से बनी भगवान गणेश की मूर्ति का एक वीडियो शेयर किया है। इस मूर्ति को बनाने के लिए 200 किलो से ज्यादा चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है। सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस चॉकलेट के गणेशा को 10 शेफ ने मिलकर 10 दिनों में बनाया है। अब तक इस पोस्ट को… read-more

शुक्र, 10 सितंबर 2021 - 04:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: ganesha, Viral video, Instagram, Human Interest stories

Courtesy: ndtv news

Ganesha

फोटो: Newstrack

ये मूर्तिकार गाय के गोबर से बना रहे हैं भगवान गणेश की मूर्ति: भोपाल

इस बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक मूर्तिकार ने गणेश पूजा के अवसर पर मूर्तिकार कांता यादव ने गाय के गोबर से गणेश प्रतिमाएं बनाना शुरू किया है। ये मूर्तियां पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल हैं और लोग गणेश उत्सव के दौरान इन्हें अपने घरों में रख कर भगवान गणेश की पूजा कर सकते हैं। इस संबंध में कांता यादव ने कहा, ''वह भगवान गणेश की मूर्ति बनाने के लिए केवल गोबर का उपयोग कर रहे हैं। ''

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 01:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: cow dung, Madhya Pradesh, ganesha

Courtesy: ZEE News