rivers toxic metals pollution

फोटो: The Hindu

नदियों में जहरीले मेटल के खतरनाक लेवल के कारण बढ़ा धातु प्रदूषण : रिपोर्ट

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 117 नदियों के अधिकतर निगरानी स्टेशनों में सीसा, लोहा, निकल, कैडमियम, आर्सेनिक, क्रोमियम और तांबा खतरनाक स्तर पर दर्ज हुआ है। गंगा के 33 निगरानी स्टेशनों में से 10 स्टेशनों में भी प्रदूषण का स्तर काफी अधिक देखने को मिला है, जो बेहद चिंताजनक विषय है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2085 तक जलवायु परिवर्तन के नुकसान की गंभीरता भी बढ़ेगी।

सोम, 06 जून 2022 - 11:00 AM / by रितिका

Tags: River, ganga river, river pollution, environment

Courtesy: NDTV News