फोटो: India TV
गैंगस्टर-आतंकवाद मामले: एनआईए ने कुर्क की दिल्ली, हरियाणा में 5 संपत्तियां
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली और हरियाणा में संगठित अपराध सिंडिकेट के सदस्यों के स्वामित्व वाली पांच संपत्तियों को कुर्क किया है। कुर्क की गई कुल संपत्तियों में से चार हरियाणा में और एक दिल्ली में है-आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क को खत्म करने के लिए एनआईए की आक्रामक कार्रवाई जारी है। इन संपत्तियों को अगस्त 2022 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत तीन प्रमुख संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ एनआईए की जांच के सिलसिले में… read-more
Tags: Gangster, terror nexus cases, NIA, attaches 5 properties
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Patrika
बाहुबली अतीक अहमद के बंगले को प्रशासन ने किया कुर्क: लखनऊ
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने लखनऊ में सीतापुर रोड पर शेरवानी नगर फजुल्लागंज में स्थित बाहुबली अतीक अहमद के बंगले को कुर्क कर दिया है। गौरतलब है कि अहमद द्वारा आपराधिक तरीके से तीन संपत्तियां अर्जित की गई थी, जिसमें यह बंगला भी शामिल था। 8600 वर्ग मीटर में बने इस आलीशान बंगले की कीमत 8 करोड़ रुपए के करीब बताई गई है। यह बंगला अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर दर्ज है।
Tags: Atik Ahmed, kurki notice, Lucknow, Gangster
Courtesy: Aajtak
फोटो: The Indian Express
मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर को नेपाल से किया गया गिरफ्तार
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शूटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नेपाल से गिरफ्तार किया है। इस मामले में ये बड़ी सफलता है। इनके नाम दीपक मुंडी और कपिल पंडित है जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से ताल्लुक रखते है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या नई 29 को बंबिहा गैंग के करीबी होने के शक में कराई थी।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu, Gangster
Courtesy: ABP Live
फोटो: ABP live
एनआईए ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम पर की 25 लाख रुपये के इनाम की घोषणा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के एक प्रमुख आरोपी, भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गिरफ्तारी के लिए 25 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। जांच एजेंसी ने इब्राहिम के करीबी शकील शेख उर्फ छोटा शकील पर 20 लाख रुपये और हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना और इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर पर 15-15 लाख रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।
Tags: NIA, announces, reward, Gangster, Dawood Ibrahim
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Pardafash
मूसेवाला हत्याकांड: अजरबैजान से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई
पंजाबी सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नई सफलता हाथ लगी है। भारतीय विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई थापन को अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल सचिन अन्य कई मामलों में वांटेड है। मूसेवाला हत्याकांड में सचिन ने ही प्लानिंग की और शूटर्स को हथियार व लॉजिस्टिक्स मुहैया कराया। बता दें कि बिश्नोई ने वीडियो जारी कर हत्याकांड की जिम्मेदारी भी ली थी।
Tags: Siddhu moosewala, Sachin bishnoi, Gangster, Azerbaijan
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Amar ujala
मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार: यूपी
उत्तरप्रदेश के मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। दरअसल बिजली तार चोरी के मामले में पुलिस दो नामजद बदमाशों की तलाश कर रही थी। बदमाशों की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की पहचान सुखवीर और सतेंद्र के रूप में हुई है।
Tags: UP Police, Gangster, Encounter, Injured
Courtesy: Amar ujala
फोटो: TV9 Bharatvarsh
अंतर्राष्ट्रीय मेडल जीतने वाला खिलाड़ी बना गैंग्सटर, चढ़ा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे
कुख्यात गैंगस्टर अजय गुर्जर उर्फ भाई जी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। इसके पास कुछ हथियार भी मिले है। अजय गुर्जर अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी बलोच, इकबाल इब्राहिम कासकर, सुभाष ठाकुर और आरिफ जान के संपर्क में रहा है। इस पर 24 आपराधिक मामले दर्ज है। जानकारी के मुताबिक अजय अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो ब्लैकबेल्ट खिलाड़ी रहा है। उसने वर्ष 2033 में भूटान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।
Tags: Gangster, Crime, Delhi Crime
Courtesy: Zee News
फोटो: Newzfast
तिहाड़ जेल में हुई कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुज्जर की हत्या
22 मामलों और भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या का आरोपी गैंगस्टर 29 वर्षीय अंकित गुज्जर अगस्त तीन को तिहाड़ जेल के अंदर मृत पाया गया। अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार जेल में कैदियों के बीच हुए झगड़े के बाद मारपीट में अंकित की मौत हो गई। पुलिस हत्या की वजह का पता लगा रही है। अंकित के शव को दिल्ली दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Tags: Tihar Jail, Gangster, Police, postmortem
Courtesy: Prabhat khabar
फोटो: TV9hindi
वायरल हुई युवती की AK–47 के साथ फोटो, जांच में जुटी पुलिस: नोएडा
गौतमबुद्ध नगर में रहने वाली एक लड़की की AK-47 के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरें वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि फोटो में नज़र आ रही लड़की को अपराधी बिंदर गुर्जर के साथ भी एक तस्वीर में देखा गया है। बिंदर गुर्जर फरवरी 7, 2016 को गुड़गांव में हुए बदमाश संजीव गाडौली के एनकाउंटर का मुख्य आरोपी था, जो फिलहाल मुंबई जेल में बंद है।
Tags: Crime, Noida, AK-47, Viral Photo, Gangster
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Google
जल्द रिलीज होगी फिल्म 'मुम्बई सागा', एक्टर जॉन अब्राहम ने शेयर किया पोस्टर
एक्टर जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'मुम्बई सागा' की रिलीज डेट सामने आई है। जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म मार्च 19 - 2021 को रिलीज होगी। फरवरी 24 को फ़िल्म का टीजर रिलीज होगा। जॉन अब्राहम के साथ सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, समीर सोनी, महेश मांजरेकर समेत कई कलाकार इस फिल्म में दिखेंगे। मुंबई सागा को संजय गुप्ता ने निर्देशित किया है.
Tags: Movies, Bollywood, John Abraham, Gangster
Courtesy: Live Hindustan