Shahrukh Khan

फ़ोटो: news nation

शाहरुख खान के घर पधारे गणपति, बेटे अबराम संग अभिनेता ने की पूजा अर्चना

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के घर गणपति की स्थापना की गई है। इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा -"गणपति जी का स्वागत किया गया है, मेरे और छोटे के जरिए। इसके बाद हमने मोदक खाए जो कि काफी स्वादिष्ट थे,आप अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं। सीखना है कड़ी मेहनत करना, भगवान में विश्वास रखना। आप सभी को गणेश चतुर्थी… read-more

गुरु, 01 सितंबर 2022 - 06:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Shahrukh Khan, Ganpati utsav, Instagram, Abraham khan

Courtesy: Aajtak

गणेश और मोहर्रम

फोटोः ANI

कर्नाटक : एक ही पंडाल के नीचे मनाया जाता है मुहर्रम और गणेश चतुर्थी का त्यौहार

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में मौजूद हुबली के बिदनाल कस्बे में हिन्दू -मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग एक ही पंडाल के नीचे गणेश चतुर्थी और मुहर्रम मनाते है। यहाँ एक ओर गणपति की स्थापना की जाती है तो दूसरी तरफ मुहर्रम की प्रथाओं को पूरा किया जाता है। मौलाना जाकिर काजी कहते है " यहाँ दोनों समुदाय के लोग एक साथ आते हैं। हम सभी भगवान की संतान है ",मौलाना आगे कहते है कि हम पहले भी साथ आते रहे है और हम इस रीति को आगे ले जा रहे है।    

शुक्र, 28 अगस्त 2020 - 12:44 PM / by vikas prakash

Tags: Ganpati utsav, Moharram

Courtesy: NDTV Hindi

Ganpati Ji

फोटो: Orissa Post

आज घर-घर पधारेंगे गणपति बप्पा; चतुर्दशी को होगा विसर्जन

देशभर में अगस्त 22 से गणेश उत्सव का पावन पर्व मनाया जाने वाला है। लोग अपने घरों में धूम धाम से गणपति की आराधना करने के लिए उनकी प्रतिमा को घर लेकर आते हैं। यह त्यौहार 10 दिंनो तक चलता है, और ग्यारहवे दिन इनका विसर्जन होता है। वह गुणों के स्वामी है इसलिए भी, उन्हें 'गणपति' के नाम से जाना जाता है। भगवान गणेश जी को हिन्दू धर्म में बहुत पूजनीय माना जाता है। 

शनि, 22 अगस्त 2020 - 01:26 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Ganesh Chaturthi, Ganpati utsav, Indian Festivals

Courtesy: Jagran