फ़ोटो: Indiapost
गुजरात: स्कूल में गरबा के दौरान बजी मुहर्रम की मातमी धुन, 4 शिक्षक सस्पेंड
गुजरात के खेड़ा जिले के नाडियाद के हथाज गांव स्थित प्ले सेंटर स्कूल से गरबा कार्यक्रम के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सितंबर 30 को स्कूल में चल रहे गरबा कार्यक्रम में मुहर्रम की मातमी धुन बजाकर बच्चों से डांस कराया गया है। इसके बाद एक हिंदू संगठन ने इस मामले की शिकायत जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी से की है। उन्होंने मामले की संज्ञान में लेते हुए स्कूल के 4 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।
Tags: Garba, Gujarat, muharram, Schools
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Mid-Day
महाराष्ट्र के पालघर में दर्दनाक हादसा, गरबा करते हुए युवक की हुई मौत
महाराष्ट्र के पालघर में गरबा कार्यक्रम के दौरान अचानक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक गरबा खेलते हुए नीचे गिर गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता ने भी अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। अभी दोनों लोगों की मौत के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
Tags: Palghar, Garba, Death, Maharashtra
Courtesy: Zee News
फोटो: India TV News
अब वडोदरा की 'शी' पुलिस करेगी गरबा स्थलों पर महिलाओं की निगरानी: गुजरात
वडोदरा पुलिस आयुक्त ने अक्टूबर तीन को बताया, छेड़खानी रोकने के लिए 'शी' पुलिस टीम उन महिलाओं पर भी नजर रखेगी जो गरबा खेलते हुए बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं। पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने कहा, "मैं टीम को रोमियो के साथ ऐसी महिलाओं पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने और आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दूंगा।" यूनाइटेड वे वेन्यू पर गरबा खेलते हुए एक महिला को ई-सिगरेट पीते हुए एक वीडियो… read-more
Tags: Vadodara, women police, keep watch, womens, Garba
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: The lallantop
गरबा पांडाल में बजरंग दल की गुंडई, गैर हिन्दू को बुरी तरह पीटा: अहमदाबाद
गुजरात के अहमदाबाद में बजरंग दल की गुंडई का मामला सामने आया है। दरअसल शहर के कर्णावती क्लब में गरबा कार्यक्रम के दौरान गैर हिंदू युवकों के प्रवेश के चलते बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति पकड़कर जमकर पीटा और फिर भगा दिया। बजरंग दल ने कहा कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को लुभाने और गलत इरादे से गरबा कार्यक्रम में शामिल होते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में गरबा पांडालों में प्रवेश के लिए आईडी प्रूफ अनिवार्य किया गया है।
Tags: Bajrang Dal, Ahmedabad, Garba, non Hindu
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: abpnews
गरबे की बात कर उषा ठाकुर ने मुस्लिमों को लेकर दिया विवादित बयान
मध्यप्रदेश सरकार में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एक बार मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने "गरबा" का सहारा लिया है। गरबा पंडालों में मुस्लिमों के आने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुरान अगर मूर्ति पूजा की इजाजत देती है, तो गरबा में मुसलमानों का भी स्वागत है, वह अपने पूरे परिवार के साथ आएं। इससे पहले ठाकुर ने कहा था की बगैर आईडी के मुस्लिमों को गरबा पंडालों में एंट्री नहीं मिलेगी।
Tags: usha thakur, MUSLIM, Garba, Madhyapradesh
Courtesy: News18hindi
फोटो: DNA India
UNESCO की अमूर्त विरासत सूची में शामिल हो सकता है गुजरात का गरबा
गुजरात का गरबा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल हो सकता है। इस वर्ष इसे नामित किया है। बता दें कि इससे पूर्व पिछले साल कोलकाता में दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया गया था, जिसके बाद इस वर्ष गरबा को शामिल करने के लिए नाम भेजा गया है। मूल्यांकन संस्था नामांकन फाइलों की जांच 2023 के मध्य तक करेगी। वर्ष 2023 के अंत तक इस संबंध में फैसला आएगा।
Tags: Gujarat, Garba, UNESCO, Durga Pooja
Courtesy: News 18 Hindi