फोटो: Agniban
पीएमयूवाई उपभोक्ताओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी 'लाडली बहना': मध्य प्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत सभी एलपीजी कनेक्शन धारकों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का फैसला किया है। आदेश के अनुसार, प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत सभी एलपीजी गैस कनेक्शन धारक, साथ ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पंजीकृत लोग, जिनके गैस कनेक्शन उनके स्वयं के नाम पर हैं, गैस सिलेंडर रिफिल का लाभ उठा सकेंगे।
Tags: Madhya Pradesh, shivraj singh chouhan government, gas cylinder, pradhan mantri ujjawala yojana
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Latestly
मोदी सरकार ने की एलपीजी की कीमत में कटौती
राज्य द्वारा संचालित तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में संशोधन किया है। घरेलू रसोई गैस की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। नवीनतम संशोधन के बाद, नई दिल्ली में एलपीजी की कीमत ₹1,856.50/सिलेंडर से ₹83.50 कम करके ₹1,773/सिलेंडर कर दी गई है। कोलकाता में वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत अब 1875.50 रुपये है। मुंबई के लिए कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1725 रुपये हो गई है। चेन्नई में,… read-more
Tags: LPG Price, gas cylinder, Delhi, modi goverment
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Times of India
कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम, लोगों को मिली राहत
जुलाई के महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम तेल कंपनियों ने 198 रुपये तक घटा दिए है। अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2021 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 2219 रुपये में बिकता था। वहीं कोलकाता में सिलेंडर के दाम 182 रुपये, मुंबई में 190.50 रुपये, चेन्नई में 187 रुपये कम हुए है। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है।
Tags: LPG cylinders, gas cylinder, LPG Cylinder, Cylinder
Courtesy: AajTak News
फोटोः Asianet Newsable
यूपी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में ब्लास्ट, 10 छात्र समेत 13 झुलसे
यूपी के बुलंदशहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास के किचन में सिलेंडर फटने की घटना में कॉलेज के 10 छात्रों समेत 13 लोग झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रसोई में रखे 5 किलो के गैस सिलेंडर में खाना बनाते समय अचानक विस्फोट हो गया। अलीगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज सभी पीड़ितों को भर्ती किया गया है। उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।
Tags: accident, Polytechnic College, gas cylinder
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Hindustan Times
जल्द ही घटाया जा सकता है एलपीजी सिलेंडरों का वजन
केंद्र सरकार एलपीजी सिलेंडर के वजन को कम करने पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सिलेंडर उठाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए सरकार बीच का रास्ता निकालने जा रही है। इसके तहत सिलेंडर का वजन 14.2 किलो से कम किया जाएगा ताकि महिलाएं भी आसानी से उठा सकें।
Tags: LPG cylinders, gas cylinder, Price Hike
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: OneIndia
आज से बढ़े कमर्शियल सिलेंडर के दाम, जेब पर पड़ेगा असर
सरकार ने दिसंबर एक से कमर्शियल इस्तेमाल के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी बढ़त की है, जिससे सिलेंडर की कीमत 2101 रुपये पर पहुंच गई है। कोलकाता में इसका दाम 2177, मुंबई में 2051 और चेन्नई में 2234 पर पहुंच गया है। पिछले महीने भी इसके दाम 266 रुपये बढ़ाए गए थे। सिलेंडर के दाम बढ़ने का असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा। कुछ दिनों में रेस्टोरेंट से खाना मंगाना भी महंगा हो सकता है।
Tags: LPG cylinders, gas cylinder, LPG Cylinder, Price Hike
Courtesy: Aajtak
फोटो: CBC News
संपूर्ण विश्व पर गहराया ऊर्जा संकट, ईंधन और गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी
पूरी दुनिया पर आए ऊर्जा संकट की वजह से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। इसका सबसे अधिक प्रभाव यूरोपियन देशों पर हुआ है। यूरोप अपनी गैस की 35 फीसदी आपूर्ति रूस से आयत करके करता है, जिसके चलते रूस में गैस के महंगे होने का असर यूरोपीय देशों पर भी पड़ रहा है। वहीं ब्रिटेन में भी पिछले सात महीनों में गैस की कीमतों में 600 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Tags: power crisis, Power supply, gas cylinder, INTERNATIONAL CRUDE OIL
Courtesy: Hindustan News
फोटो: INDIA
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है महिला का सिलेंडर से कसरत करने वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर एक महिला के सिलेंडर से एक्सरसाइज करने वाली इंस्टाग्राम रील खूब सुर्खियां बटोर रही है। महिला डंबल की जगह सिलेंडर उठाकर एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। लोगों को यह रील काफी पसंद आ रही है। इस महिला को सोशल मीडिया पर लोग ‘लेडी बाहुबली के नाम से बुला रहे हैं। वीडियो को नौ हजार से अधिक लोग इस्टाग्राम पर लाइक कर चुके हैं।
Tags: exercise, gas cylinder, Viral video, Fitness
Courtesy: Asianet News
फोटो: Patrika
LPG गैस सिलेंडर कनेक्शन पर नहीं देना होगा अब कोई एड्रेस प्रूफ: केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने आम आदमी को रसोई गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी राहत दी है। अब एक दस्तावेज पर भी गैस कनेक्शन लिया जा सकता हैं। पहले के नियमानुसार लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ न होने पर रसोई गैस सिलेंडर नहीं दिया जाता था अब ये नियम बदल गया हैं जिसमे बिना एड्रेस प्रूफ दिए भी LPG गैस कनेक्शन मिल जाएगा। सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार बिना एड्रेस प्रूफ के कनेक्शन दे रही है।
Tags: LPG cylinders, gas cylinder, Documents, no need, address proof
Courtesy: Zee News
फोटो: Khabar Satta
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आयी गिरावट
नए वित्त वर्ष के पहले दिन रसोई गैस की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 10 रुपए की कटौती करने का फैसला किया है। नई कीमत अप्रैल 1 से लागू होगी। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव गिर रहा है, यही वजह है कि इन उत्पादों की कीमत में गिरावट आएगी। अभी गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपए है जो कीमत में कटौती के बाद अप्रैल एक से यह घटकर दिल्ली में 809 रुपए हो जाएगी।
Tags: gas cylinder, Petroleum, Price decrease
Courtesy: Economic Times News